Home > न्यूज़ > नौसेना में पहली बार दो महिला ऑफिसर्स की तैनाती

नौसेना में पहली बार दो महिला ऑफिसर्स की तैनाती

नौसेना में पहली बार दो महिला ऑफिसर्स की तैनाती
X

नई दिल्ली। भारतीय नौसेना के इतिहास में पहली बार दो महिला अफसरों को वॉर शिप पर तैनात किया जाएगा। इन्‍हें एयर नेविगेशन, फ्लाइंग प्रोसीजर्स, हवाई युद्ध के दौरान की आजमाई जाने वाली तरकीबों, ऐंटी-सबमरीन वारफेयर के अलावा एवियॉनिक सिस्‍टम्‍स की भी ट्रेनिंग दी गई है.

नौसेना ने इस ऐतिहासिक कदम के लिए 17 ऑफिसर्स में से इन दो को चुना है.बता दें कि भारतीय नौसेना के 17 अधिकारियों के एक समूह का हिस्सा हैं, जिन्हें आईएनएस गरुड़, कोच्चि में 21 सितंबर को आयोजित एक समारोह में "ऑब्जर्वर" (एयरबोर्न टैक्टिस) के रूप में स्नातक होने पर "विंग्स" से सम्मानित किया गया ।

सब लेफ्टिनेंट कुमुदिनी त्यागी और सब लेफ्टिनेंट रीति सिंह नौसेना के मल्टी-रोल हेलीकॉप्टरों में लगे सेंसरों को ऑपरेट करने की ट्रेनिंग ले रही हैं. जानकारी के मुताबिक यह दोनों अधिकारी नए एमएच- 60 आर हेलीकॉप्टरों में उड़ान भरेंगी. इन हेलीकॉप्टरों को तत्कालीन रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2018 में मंजूरी दी थी।

Updated : 21 Sept 2020 8:56 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top