Home > न्यूज़ > ट्रम्प बोले, बिडेन इतने सक्षम नहीं कि अमेरिका की बागडोर संभाल सकें

ट्रम्प बोले, बिडेन इतने सक्षम नहीं कि अमेरिका की बागडोर संभाल सकें

ट्रम्प बोले, बिडेन इतने सक्षम नहीं कि अमेरिका की बागडोर संभाल सकें
X

…तो मम्मी-मम्मी चिल्लाएंगे बिडेन

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव से पहले डोनाल्ड ट्रम्प और उनके खिलाफ चुनाव लड़ रहे डेमोक्रेट कैंडिडेट जो बिडेन के बीच बयानबाजी तेज हो गई है। ट्रम्प ने कहा है कि बिडेन इस लायक नहीं हैं कि वो अमेरिका के राष्ट्रपति बन सकें या देश की कमाम संभाल सकें। ट्रम्प ने बिडेन को दिमागी तौर पर थका हुआ इंसान करार दिया। इसके कुछ दिन पहले बिडेन ने कहा था कि ट्रम्प की नीतियों का खामियाजा देश को उठाना पड़ रहा है। इस डेमोक्रेट प्रत्याशी ने कोरोनावायरस की रोकथाम में लापरवाही के लिए ट्रम्प की आलोचना भी की थी। इसके बाद से ही ट्रम्प बिडेन पर व्यक्तिगत हमले कर रहे हैं। अमेरिका में नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले महामारी के चलते पब्लिक रैली बंद हो चुकी हैं। अब सोशल मीडिया या इंटरव्यू के जरिए बयानबाजी हो रही है। ट्रम्प ने लंबा इंटरव्यू दिया। इसमें कहा, “बिडेन मेरी आलोचना करते हैं। जबकि, उनको ऐसा करने का हक नहीं है। पहले वो अपने गिरेबां में झांकें। वे इस लायक नहीं हैं कि देश की कमान संभाल सकें या राष्ट्रपति बन सकें। ट्रम्प ने कहा, “आप जिस तरह के सवाल मुझसे पूछ रहे हैं। या जिस तरह का इंटरव्यू ले रहे हैं। वैसा कभी बिडेन का कीजिए। वो थोड़ी ही देर में मम्मी-मम्मी चिल्लाने लगेंगे। वे कहेंगे कि मुझे घर ले चलो। सवाल ये है कि क्या बिडेन इतने सक्षम हैं कि देश चला सकें। अगर नहीं तो फिर लोगों को सोचना होगा।”

Updated : 20 July 2020 8:01 AM GMT
Next Story
Share it
Top