Home > न्यूज़ > मुंबई-नासिक हाईवे ठाणे में ट्रक पलटकर एक झोपड़ी पर गिरा 14 साल की बालिका की दबकर दर्दनाक मौत

मुंबई-नासिक हाईवे ठाणे में ट्रक पलटकर एक झोपड़ी पर गिरा 14 साल की बालिका की दबकर दर्दनाक मौत

मुंबई-नासिक हाईवे ठाणे में ट्रक पलटकर एक झोपड़ी पर गिरा 14 साल की बालिका की दबकर दर्दनाक मौत
X

ठाणे: मुंबई-नासिक हाईवे पर एक ट्रक चालक का वाहन से नियंत्रण खो गया और ट्रक सड़क किनारे एक झोपड़ी में जा पलटा, झोपड़ी में सो रही 14 साल की बच्ची के शरीर पर ट्रक जा गिरा और बच्ची की मौके पर मौत हो गई। घटना मुंबई-नासिक हाईवे पर माजीवाडा ब्रिज के पास हुई, हादसे में मरने वाली लड़की का नाम मधु भाटी है और वह गुजरात की रहने वाली है। लड़की सड़क किनारे टेडी बियर, खिलौने बेचकर अपना जीवन यापन परिवार के साथ कर रही थी। वही सड़क किनारे एक झोपड़ी बना के रह रहे थे। हादसे के बाद आस पास के लोग जमा हो गए पास में रहने वाले मदद के लिए आए लेकिन वो ट्रक था क्या करते। पुलिस को फोन कर मामले की जानकारी दी गई और क्रेन मंगवाकर ट्रक को उठाना पड़ा तब जाकर उसके नीचे दबी बच्ची को बाहर निकाला गया। हादसे के बाद बच्ची को तुरंत जिला सरकारी अस्पताल ले जाया गया,जहा डॉक्टरों ने चेक करते ही मृत घोषित कर दिया




ट्रक मुंबई से नासिक की तरफ जा रहा था, हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर कापूरबावडी पुलिस के अधिकारी पहुंच,क्रेन के माध्यम से ट्रक के नीचे दबी बच्ची को निकाला और तुरंत इलाज के लिए जिला सरकारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर चेक करते ही लड़की को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर ड्राइवर की तलाश में जुट गई है।

Updated : 22 July 2022 8:10 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top