Home > न्यूज़ > शिवसेना छोड़कर शिंदे गुट में गए गद्दार विधायकों और सांसदों सड़कों पर नहीं घूमने देंगे, पूर्व सांसद सुभाष वानखेड़े की खुली चुनौती

शिवसेना छोड़कर शिंदे गुट में गए गद्दार विधायकों और सांसदों सड़कों पर नहीं घूमने देंगे, पूर्व सांसद सुभाष वानखेड़े की खुली चुनौती

X

नांदेड: शिवसेना के पूर्व सांसद शिवसेना छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे, लेकिन शिवसेना को संकट में देखकर उन्होंने फिर से कांग्रेस छोड़कर शिवसेना में फिर से शामिल हो गए। शिवसेना में वापसी के बाद नांदेड रेलवे स्टेशन पर कार्यकर्ताओं द्वारा उनका बैंड बाजे और माला फूलों से भव्य स्वागत किया गया और आतिशबाजी की गई। नांदेड पहुंचने पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि शिवसेना छोडकर जिस तरह से एकनाथ शिंदे के साथ पार्टी में विद्रोह करने वाले विधायकों और सांसदों ने जो कृत किया है वो भारतीय राजनीति के लिए बेहद शर्मनाक है। मिलेगा उनको इसका करारा जवाब मिलेगा उनके ही विधानसभा और लोकसभा क्षेत्र में यह बात पूर्व सांसद सुभाष वानखेड़े ने कही। उन्होंने कहा कि इन गद्दारों को शिवसेना की भाषा में ही सबक सिखाया जाएगा।



पूर्व सांसद के नेतृत्व में सभी महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया, इस मौके पर कई शिवसैनिक और पदाधिकारी मौजूद रहे। जब उनकी प्रतिक्रिया ली गई, तो पूर्व सांसद सुभाष वानखेड़े ने कहा कि देशद्रोही गद्दार विधायकों को सड़कों पर नहीं चलने दिया जाएगा और उन्हें शिवसेना की शैली में सबक सिखाया जाएगा। पार्टी के विकास के लिए हम इसे अंजाम देने जा रहे हैं, उन्होंने कहा कि शिवसैनिक की गतिविधियां शाखा कार्यालय से गांव-गांव, घर-घर जाकर लोगों को जागृत करने की होगी। आगामी चुनाव में इन गद्दारों को पता चल जाएगा कि शिवसेना क्या है हम इससे दोगुना विधायकों और सांसदों के साथ चुनकर लोकसभा और विधानसभा में जाएगे।

Updated : 21 July 2022 1:56 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top