राजस्थान में हुआ ट्रेन हादसा चार बोगियां पटरी से उतरी
X
आज तडके सुबह राजस्थान में साबरमती-आगरा कैंट ट्रेन की चार बोगियां पटरी से उतर गई. इस हादसे के बाद अफरा-तफरी का माहोल उत्पन्न हो गया। ट्रेन के चार जनरल डिब्बे पटरी से उतर गए, हादसे की सूचना पर रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पचरी से उतर चुके कोच व इंजन को पटरी पर लाने का रेस्क्यू शुरू किया गया.
वहीं गनीमत रहीं की इस हादसे में कीसी के घायल होने की सुचना नहीं मीली है, लेकीन मुताबिक रेलवे अधिकारियों ने अजमेर के रेलवे अस्पताल जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में अपना स्टाफ भेजा है, ताकि हादसे में कोई घायल हुआ हो तो उसका इलाज किया जा सके.
दरअसल यह हादसा, अपर मंडल रेल प्रबंधक बलदेव राम ने बताया कि हादसे का शिकार हुई अजमेर आगरा फोर्ट साबरमती कल शाम करीब 5:00 बजे तय समय पर निकली थी. देर रात 1:00 बाजे मदार रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर ट्रैक बदलते समय मालगाड़ी से यह पैसेनजर ट्रेन टकरा गई. हालांकि हादसे के दूसरे कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है. हादसे की वजह से पटरियां अपनी जगह से डिस्प्लेस हो गई है. वहीं इस हादसे के कारण कई ट्रेनो के रूट बदल दिए गए या फीर ट्रेनो को रद्द कर दिया गया।