Home > न्यूज़ > आज पीएम मोदी कानपुर में करेंगे रोड शो

आज पीएम मोदी कानपुर में करेंगे रोड शो

आज पीएम मोदी कानपुर में करेंगे रोड शो
X

लोकसभा चुनाव में धुआधीर प्रचार कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मेदी आज यानी सनिवार को उत्तर प्रदेश के दो शहरो में रैली और रोडशो करेंगे। पीएम मोदी के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहें है। इस रोडशओ के जरिए पीएम मोदी जनता से लोकसभा चुनाव में संवाद कर कर भाडपा के लिए वोट मागेंगे।

यहां से निकलेगा रोड शो

पीएम मोदी का रोड शो 4 मई को कानपु शाम को शुरू होगा। पीएम के रोड शो को देखते हुए कार्यक्रम की विस्‍तृत रूपरेखा तैयार की गई है. इसके अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोड शो शुरू करने से पहले शाम 5:30 बजे कानपुर के गुमटी नंबर-5 पर स्थित गुरुद्वारे में जाकर वहां मत्‍था टेकेंगे. इसे देखते हुए आसपास के इलाकों की सुरक्षा काफी सख्‍त कर दी गई है. पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए गुरुद्वारे में भी खास तैयारी की गई है. गुरुद्वारा में मत्‍था टेकने के बाद पीएम मोदी शाम 6 बजे अपना रोड शो शुरू करेंगे.पीएम मोदी का रोड शो यहीं से शुरू होगा।

प्रधानमंत्री के रोड शो में उत्तर प्रदेश के सीएम यागी आदित्यनाथ, भाजपा के कई नाता व हजारों कार्यकर्ता मौजुद रहेंगे। रोड शो के जरीए भाजपा आम जनता से जन समर्थन करने की कोशिस करेगी।

Updated : 4 May 2024 7:46 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top