Home > न्यूज़ > आज एक बार फिर किसानों कि ओर से किया जा रहा दिल्ली कूच

आज एक बार फिर किसानों कि ओर से किया जा रहा दिल्ली कूच

आज एक बार फिर किसानों कि ओर से किया जा रहा दिल्ली कूच
X

किसान संगठनो अपनी कई मांगो को लेकर राजधानी दिल्ली में लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहें है, वही किसानो कि ओर से 3 मार्च को घोषणा की गई थी, कि एक बार फिर 6 मार्च को दिल्ली कूच करेंगे। वही प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर, दिल्ली पुलिस ने टिकरी, सिंघू और गाजीपुर सीमाओं, रेलवे, मेट्रो स्टेशनों और बस अड्डों पर सुरक्षा बढ़ा दी है.

गांव के जरिए दिल्ली की ओर आनेवाली सडको पर भी पुलिस ने चेकिंग शूरू कर दी है, एक पुलिस अधिकारी ने कहां की शहर में पहुंचने वाले प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेने के लिए रेलवे स्टेशनों और आईएसबीटी पर टीमें तैनात की गई हैं. एक अधिकारी ने कहा कि ‘दिल्ली में सीआरपीसी की धारा 144 भी लगाई गई है, जो एक क्षेत्र में चार या अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगाती है, उन सभी संभावित स्थानों पर पुलिस बलों की अतिरिक्त कंपनियां तैनात की गई हैं जहां प्रदर्शनकारी इकट्ठा हो सकते हैं. हम उन्हें तुरंत वहीं हिरासत में ले लेंगे.’

आप को बतादे कि किसानों ने फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानूनी गारंटी, किसानों और खेत मजदूरों के लिए पेंशन, कृषि ऋण माफी सहित अपनी विभिन्न मांगों को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाने के लिए 10 मार्च को चार घंटे की देशव्यापी रेल रोको का ऐलान किया है.

Updated : 6 March 2024 1:19 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top