नई दिल्ली। एसबीआई ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए ग्राहकों को सेफ ऑलाइन बैंकिंग के टिप्स बताए हैं। इन दिनों तेजी से बढ़ते सायबर अपराधों के बीच ये बैंकिंग टिप्स आपके बड़े काम आएंगे और किसी भी तरफ के फ्रॉड से बचने में मददगार साबित होंगे। बैंक इससे पहले भी वक्त-वक्त पर ऑनलाइन और दूसरे तरह के फ्रॉड्स से बचने के लिए अलर्ट जारी करता रहा है। इस बार भी उसने अलर्ट दिया है कि कैसे सायबर अपराधों को पहचानें और शिकायत करें। SBI ने अपने ट्वीट में 45 सेंकड का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उसने सेफ ऑनलाइन बैंकिंग के स्टेप्स की जानकारी दी है। अपने ट्वीट में बैंक ने साथ ही लिखा है कि सतर्क और जागरूक रहते हुए खुद को सायबर क्राइम से बचाएं। अपने वीडियो में SBI ने बताया है कि ग्राहक किसी भी तरह के तीन तरीके बताए गए हैं जिन्हें सायबर क्राइम के तहत रखा जाता है। अगर आपको कोई फ्रॉड कॉल, ईमेल या मैसेज मिलता है जिसमें आपसे निजी जानकारी या अर्जेंट पेमेंट के लिए कहा जाता है। आपके बैंक अकाउंट से ऐसे ट्रांजेक्शन की जानकारी मिले जो आपने नहीं किया हो। आपने अगर किसी के साथ अपनी निजी जानकारी या बैंक अकाउंट से जुड़ी जानकारी शेयर की हो। इन तीनों ही स्थितियों में देर ना करें और अपने पास के पुलिस स्टेशन या बैंक में जाकर शिकायत दर्ज करवाएं।
SBI ऑनलाइन बैंकिंग के लिए टिप्स, करें फॉलो
Team MaxMaharashtra Hindi | 20 July 2020 11:46 AM GMT
X
X
Updated : 20 July 2020 11:46 AM GMT
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright Max Maharashtra Hindi. All Rights reserved.
Designed by Hocalwire