Home > न्यूज़ > Tick BorneVirus: चीन में अब नए STFS वायरस का कहर, 7 की मौत, 60 संक्रमित

Tick BorneVirus: चीन में अब नए STFS वायरस का कहर, 7 की मौत, 60 संक्रमित

Tick BorneVirus: चीन में अब नए STFS वायरस का कहर, 7 की मौत, 60 संक्रमित
X

Tik Borne Virus ये नाम सुनकर अब आप लोग चौक गए होंगे कि आखिर अब ये कौनसा वायरस हैं ये एक नया वायरस हैं और इस वायरस का जन्म भी चीन मे ही हुआ है. चीन के वुहान शहर से निकले कोरोना वायरस से दुनियाभर मे अभी भी जंग जारी है ऐसे मे अब चीन मे तेजी से फैल एक और नए वायरस ने तेजी से अपने पैर पसार लिए हैं. इस नई संक्रामक बीमारी के कारण 7 लोगों की जान अभी तक चली गई है जबकि 60 अन्य लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं.चीन की सरकारी मीडिया के मुताबिक Tik Borne Virus (टिक-जनित वायरस) से होने वाली इस नई संक्रामक बीमारी के एक आदमी से दूसरे में फैलने के बारे में भी चेतावनी जारी कर दी गई है.जियांग्सु की राजधानी नानजिंग में इस नए वायरस से पीड़ित एक महिला में पहले बुखार, खांसी जैसे लक्षण दिखाई दिए थे डॉक्टरों ने जांच के दौरान उसके शरीर में ल्यूकोसाइट और ब्लड प्लेटलेट्स की भी गिरावट भी पाई थी एक महीना इलाज के बाद उस महिला को डिस्चार्ज कर दिया गया था ये लेकिन अब फिर से इस वायरस के चलते लोगों की मौत होते देख चीन ने अलर्ट जारी कर दिया है।

Updated : 6 Aug 2020 10:43 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top