Home > न्यूज़ > राजस्थान के मुख्यमंत्री कांग्रेस अध्यक्ष की दौड़ से बाहर

राजस्थान के मुख्यमंत्री कांग्रेस अध्यक्ष की दौड़ से बाहर

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अजय माकन, पार्टी महासचिव के साथ मल्लिकार्जुन खड़गे को राजस्थान का पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। दोनों को 25 सितंबर को शाम 7 बजे होने वाली राजस्थान विधानसभा के कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की बैठक में भाग लेने के लिए राजस्थान भेजा था मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर कडे होने की चर्चा के बाद राजस्थान में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई थी कि अगला सीएम कौन होगा। राजस्थान में फिर से सचिन पायलट और अशोक गहलोत समर्थक आमने सामने आ गए थे इस्तीफा देने की नौबत पर इसलिए कांग्रेस अध्यक्ष ने अजय माकन और मल्लिकार्जुन खड़गे को भेजा था।

राजस्थान के मुख्यमंत्री कांग्रेस अध्यक्ष की दौड़ से बाहर
X

स्पेशल डेस्क, मैक्स महाराष्ट्र, जयपुर: राजस्थान में कांग्रेस विधायकों की बगावत के बाद कांग्रेस आलाकमान ने कड़ा कदम उठाया है. जानकारी के मुताबिक राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत को कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव से अयोग्य घोषित कर दिया गया है. सचिन पायलट की मुख्यमंत्री पद पर नियुक्ति को लेकर चल रही बहस के बीच सीएम गहलोत के भरोसेमंद विधायकों ने कल इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद सोनिया गांधी ने मल्लिकार्जन खड़गे और अजय माकन को इस मुद्दे को हल करने और हाईकमान को रिपोर्ट करने के लिए कहा। दोनों नेताओं ने आज दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात की जिसके बाद आलाकमान ने अशोक गहलोत को कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव से निष्कासित कर दिया गया है। राहुल गांधी ने पहले भी कहा है कि जब सब PCCs प्रस्ताव पास कर रही है कि आपको अध्यक्ष बनना चाहिए तो भी हमने फैसला कर लिया कि इस बार कोई गांधी फैमिली का सदस्य पार्टी अध्यक्ष का उम्मीदवार नहीं बनेंगा।





अशोक गहलोत के जाने के बाद अब कांग्रेस के चार नेता मुकुल वासनिक, मल्लिकार्जुन खड़गे, दिग्विजय सिंह, केसी वेणुगोपाल अध्यक्ष पद की दौड़ में हिस्सा ले रहे हैं। सीडब्ल्यूसी के एक सदस्य और पार्टी के एक नेता ने यह भी कहा कि गहलोत का व्यवहार पार्टी नेतृत्व को अच्छा नहीं लगा। मल्लिकार्जुन खड़गे और अजय माकन ने सोनिया गांधी को राजस्थान में चल रही राजनीतिक उठापटक के बारे में विस्तार से बताया है। सोनिया गांधी ने लिखित रिपोर्ट मांगी है जो आज रात तक या कल सुबह तक सोनिया जी को दे दी जायेगी।

सोशल मीडिया पर पूरी तरह से दो दिनों से अशोक गहलोत अपनी बात रख रहे है और अपने खिलाफ साजिश बताते है कि उनके खिलाफ एजेंडा चलाया जा रहा है। मेरे लिए ये जो अफवाह चलाते हैं न, इस देश में तो मीडिया किंग मेकर बन जाता है। अनफॉर्चूनेटली मीडिया को जमीनी हकीकत मालूम रहती नहीं है, दिल्ली की मीडिया को तो बिल्कुल नहीं रहती है। वो ऐसे अभियान चलाते हैं कि किंग मेकर की भूमिका में आ जाते हैं वो लोग।

अध्यक्ष के लिए तो मेरा नाम अभी चलने लगा है, उससे पहले मैं कह चुका हूं सोनिया गांधी को भी,अजय माकन को भी कि अगला चुनाव उसके नेतृत्व में लड़ा जाए जिससे जीतने की संभावना बढ़े, चाहे वो मैं हूं या मुझसे ज्यादा कोई दूसरा है तो उसका चयन कर लें और सरकार बने,चुनाव जीतना हमारे लिए आवश्यक है। बड़ा राज्य राजस्थान ही है कांग्रेस के पास में, अगर यहां जीतेंगे तो कांग्रेस का सभी राज्यों में जीतना प्रारंभ होगा वापस पुनर्जीवित होगी कांग्रेस,एक प्रकार से मजबूती आएगी कांग्रेस में, मैं अगस्त में कह चुका हूं, ये बात अभी तक किसी को मालूम नहीं है पहली बार मैं डिस्क्लेमर कर रहा हूं।

ये तो मीडिया ने उड़ा दिया शुरू से ही कि अशोक गहलोत राजस्थान का मुख्यमंत्री पद छोड़ना नहीं चाहते हैं, जबकि ये बात कभी मेरे दिमाग में नहीं रही, मैं तो 9 अगस्त को ही कह चुका हूँ हाईकमान को कि अगला राजस्थान का चुनाव जीतना बहुत आवश्यक है कांग्रेस को।मीडिया को चौथा स्तंभ कहा गया है, डेमोक्रेसी के अंदर मीडिया का पूरा महत्व है, इसके महत्व को आज का मीडिया कमजोर कर रहा है मेरी दृष्टि के अंदर।जमीनी हकीकत से आप राजनीति करोगे या पत्रकारिता करोगे, मीडिया में अगर आप तथ्यों के आधार पर बात करोगे, कुछ मेहनत भी करोगे, मेहनत तो करते नहीं हैं, जो बात आ गई है उसके आधार पर आप अपनी घोषणा करने लग जाते हो, वो खतरनाक है देश के लिए।

अध्यक्ष के लिए तो मेरा नाम अभी चलने लगा है, उससे पहले मैं कह चुका हूं सोनिया​ गांधी​ को भी,अजय माकन को भी कि अगला चुनाव उसके नेतृत्व में लड़ा जाए जिससे जीतने की संभावना बढ़े, चाहे वो मैं हूं या मुझसे ज्यादा कोई दूसरा है तो उसका चयन कर लें और सरकार बने,चुनाव जीतना हमारे लिए आवश्यक है।​ ​बड़ा राज्य राजस्थान ही है कांग्रेस के पास में, अगर यहां जीतेंगे तो कांग्रेस का सभी राज्यों में जीतना प्रारंभ होगा वापस पुनर्जीवित होगी कांग्रेस,एक प्रकार से मजबूती आएगी कांग्रेस में, मैं अगस्त में कह चुका हूं, ये बात अभी तक किसी को मालूम नहीं है पहली बार मैं डिस्क्लेमर कर रहा हूं।

ये तो मीडिया ने उड़ा दिया शुरू से ही कि अशोक गहलोत राजस्थान का मुख्यमंत्री पद छोड़ना नहीं चाहते हैं, जबकि ये बात कभी मेरे दिमाग में नहीं रही, मैं तो 9 अगस्त को ही कह चुका हूँ हाईकमान को कि अगला राजस्थान का चुनाव जीतना बहुत आवश्यक है कांग्रेस को। मीडिया को चौथा स्तंभ कहा गया है, डेमोक्रेसी के अंदर मीडिया का पूरा महत्व है, इसके महत्व को आज का मीडिया कमजोर कर रहा है मेरी दृष्टि के अंदर। जमीनी हकीकत से आप राजनीति करोगे या पत्रकारिता करोगे, मीडिया में अगर आप तथ्यों के आधार पर बात करोगे, कुछ मेहनत भी करोगे, मेहनत तो करते नहीं हैं, जो बात आ गई है उसके आधार पर आप अपनी घोषणा करने लग जाते हो, वो खतरनाक है देश के लिए।

Updated : 26 Sep 2022 7:07 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top