Home > न्यूज़ > यह महाराष्ट्र के माटी की जनता है फडणवीस साहब, सब फिक्स लाइव जानती है, जो पूछा गया वो तो बताऐं नहीं आप...

यह महाराष्ट्र के माटी की जनता है फडणवीस साहब, सब फिक्स लाइव जानती है, जो पूछा गया वो तो बताऐं नहीं आप...

यह महाराष्ट्र के माटी की जनता है फडणवीस साहब, सब फिक्स लाइव जानती है, जो पूछा गया वो तो बताऐं नहीं आप...
X

संजय राउत ने पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का इंटरव्यू आज सामना ने सामने लाया, इस इंटरव्यू में उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे समूह और बीजेपी की कड़ी आलोचना की है। जब पत्रकारों ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से उनकी आलोचना पर टिप्पणी करने के लिए कहा, तो उन्होंने जवाब दिया कि वह फिक्स मैचों के बारे में बात नहीं कर रहे हैं। मैं लाइव मैच पर बात करता हूँ, मतलब सामना में उध्दव ठाकरे और संजय राउत का मिली भगत बता रहे है। आरोपों को लेकर आरोप तो है ना उसमें फिक्स क्या और लाइव उपमुख्यमंत्री हम समझे नहीं। पत्रकार पूछे तो जवाब देना नहीं देना आपकी इच्छा है कोई जबरदस्ती नहीं है, लेकिन फिक्स क्या लाइव क्या यह लोगों की समझ से परे? पहले कि फिक्स मिटींग, गुप्त मुलाकात और सत्ता सब जानते है साहेब यह महाराष्ट्र के माटी की जनता है, साहब यहा मुंबई के हर गली मोहल्ले से लेकर महाराष्ट्र के हर जिला तालुका में रहने वाले कई लोग नेता है।


राहुल गांधी और सोनिया गांधी के ईडी पूछताछ को लेकर हर बार कांग्रेस को जोरदार देशभर में प्रदर्शन पर पत्रकारों ने पूछा तो तो राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस जी कहते है कि कांग्रेस का महाराष्ट्र में नेताओं का यह विरोध प्रदर्शन महज सत्ता पाने की इच्छा है वो विरोध प्रदर्शन करके यह बताना चाहते है कि पार्टी प्रमुखों के लिए उन्होंने क्या किया ताकि आगे भविष्य में उन्हें कुछ इसका मूल्य मिल सके। इस तरह किसी पार्टी के नेताओं को संघर्ष को इस तरह के शब्दों से आकलन करना क्या है? फडणवीस साहेब ऐसा किसी के संघर्ष पर टिप्पणी करना सत्ता में रहकर एक उच्च पद पर रहकर कहा तक सही है। फिलहाल कांग्रेस के किसी नेता और प्रवक्ता ने इसका जवाब नहीं दिया है लेकिन कहते है यह फिल्म राजनीति में मनोज बाजपेयी का डायलॉग है फडणवीस साहेब मिलेगा जवाब करार मिलेगा यह महाराष्ट्र की जनता है महाराष्ट्र की माटी से वाकिफ है साहब

वहीं आदित्य ठाकरे के अधीन आने वाले पर्यावरण मंत्रालय के प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की जांच के आदेश दिए जाने को लेकर जब पूछा गया तो साहब का जवाब कुछ ऐसा था कि महाविकास आघाडी सरकार ने जाते जाते 400 जीआर पास कर दिया 5 गुना सरकारी पैसे को बांटने की घोषणा कर दी आखिर सरकार की तिजोरी को संभालना था, हमने फैसला लिया, किसी व्यक्ति विशेष की जांच नहीं की जा रही है, उपमुख्यमंत्री साहेब यह आपसे किसी एक के बारे में पूछा गया और अपनी तैयार फिक्स कथा सुनाना शुरू कर दिया, पत्रकार आपसे चाहते क्या है और आप कहते क्या है..... महाराष्ट्र की तिजोरी का भट्ठा बैठ जाता क्या महाविकास आघाडी सरकार ने भट्ठा बैठाने का काम किया था, यह जवाब आएगा साहब आज नहीं तो कल। क्या तिजोरी खाली थी अगर खाली थी तो एनसीपी ने भरी हुई कहकर आपकी सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल पर वैट कम करने के निर्णय पर श्रेय लेने की कोशिश क्योंकिएनसीपी ने डंके की चोट पर कहा था कि इसका श्रेय अजित दादा को जाता है क्योंकि महाराष्ट्र की तिजोरी में पैसा था। आपने क्या है जाते जाते डेढ़ दिन की सरकार में मुख्यमंत्री बनकर क्या कर गए थे यह महाराष्ट्र के माटी के लाल है साहब सब जानते है.....


अब अजित दादा ने क्या देखा क्या कहा हम जानते है हमने अच्छा आप जानते है दोनों लोगों का जन्मदिन भी एक ही दिन है, लेकिन दादा ने जो देखा हो सकता है, वो भ्रम हो संभाजी महाराज की समाधि कार्य के स्थगन आपने नहीं किया यह सराहनीय कार्य है लेकिन सत्ता आते ही आपने सभी जी.आर के पहले निरस्त किया। कुछ को अमल किया कुछ पर अब भी प्रलम्बन कि तलवार लटकी है सैकड़ों तो निपट गए स्थगन में, संभाजीनगर, धाराशिव, नवी मुंबई हवाई अड्डा भी स्थगन के बाद दोबारा कैबिनेट लाया जो महाविकास आघाडी सरकार की आखिरी कैबिनेट की मंजूरी में पारित हुआ था ना साहब? अजित दादा ने महाराष्ट्र में हुई बरसात से बेहाल किसानों की दशा को देखकर महाराष्ट्र का विशेष मानसून सत्र बुलाने के लेकर सोमवार को पत्रकार परिषद का आयोजन करने की मांग कि थी साहेब, लेकिन आप से पूछा क्या गया और आप क्या कह रहे है साहब, आप कह रहे बरसात से होने नुकसान की हमने सूची मंगवाई है हमारे पास आ रही हम योग्य निर्णय लेंगे उनकी सरकार से हम अच्छा काम करके दिखाएंगे यह महाराष्ट्र के माटी की जनता है साहब सब जानती है, उस सरकार से बेहतर करें हम महाराष्ट्र माटी की जनता को आपकी ओर से अवगत कराएंगे साहेब।


Updated : 26 July 2022 6:10 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top