अनुराग सिंह ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में 'वाटर स्पोर्ट्स सेंटर' का उद्घाटन किया
अपनी तरह का यह पहला वाटर स्पोर्ट्स सेंटर साई और एनटीपीसी की एक संयुक्त पहल है
X
स्पेशल डेस्क, मैक्स महाराष्ट्र, नई दिल्ली: केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने रविवार की सुबह हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर के कोलडैम बरमाना में एक वाटर स्पोर्ट्स सेंटर का उद्घाटन किया। हिमाचल प्रदेश में अपनी तरह का यह पहला वाटर स्पोर्ट्स सेंटर भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) और राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (एनटीपीसी) द्वारा संयुक्त रूप से शुरू किया गया है।इस कार्यक्रम के दौरान साई और एनटीपीसी के बीच संबंधित सहमति पत्र (एमओयू) का भी आदान-प्रदान किया गया।
श्री @ianuragthakur ने अपने संसदीय क्षेत्र के बिलासपुर के कोल बांध में वाटर स्पोर्ट्स से सेंटर का उद्घाटन किया। अब बिलासपुर आने वाले पर्यटक अच्छी गुणववत्ता वाले वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी का आनंद उठा सकेंगे। pic.twitter.com/NUDnvZy3hX
— Office of Mr. Anurag Thakur (@Anurag_Office) October 9, 2022
बेहद कम समय में इस केंद्र की स्थापना के बारे में बताते हुए श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा, 'केवल एक महीने के समय में ही वाटर स्पोर्ट्स की व्यवस्था कर दी गई है और मैं साईं एवं एनटीपीसी के अधिकारियों का धन्यवाद करना चाहता हूं जिन्होंने इसे संभव कर दिखाया है। 40 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा जो रोइंग, कयाकिंग और कैनोइंग में भाग लेंगे। यहां अत्याधुनिक उपकरण लगाए गए हैं और लड़कों एवं लड़कियों को छात्रावास और प्रशिक्षण की सुविधाएं मिलेंगी। पीआईबी के मुताबिक उम्मीद है कि इस केंद्र में भी राष्ट्रीय स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी।'
Union Minister for Youth Affairs and Sports Sh @ianuragthakur inaugurated a Water Sports Center in Koldam Barmana, Bilaspur, Himachal Pradesh
— SAI Media (@Media_SAI) October 9, 2022
SAI signed a MOU with @ntpclimited for the water sports center which will train athletes in Rowing, Canoeing, Kayaking, etc pic.twitter.com/j9g5CjyQXy
यह केंद्र रोइंग, कैनोइंग और कयाकिंग जैसे वाटर स्पोर्ट्स में एथलीटों को प्रशिक्षण देने के लिए समर्पित होगा। कार्यक्रम के दौरान श्री ठाकुर ने गुजरात में चल रहे 36वें राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली हिमाचल प्रदेश की महिला कबड्डी टीम का अभिनंदन किया।