शिवसेना छोड शिंदे गुट में शामिल हुए मीरा भायंदर 18 पूर्व नगरसेवक!!
X
मुंबई: मीरा भायंदर नगर निगम क्षेत्र के 18 पूर्व नगरसेवकों ने शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे के हिंदुत्व विचारों और आनंद दिघे के विचारों को देखते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का समर्थन करने का फैसला किया है। यह निर्णय निश्चित रूप से हिंदुत्व के विचार को मजबूत करने में मदद करेगा। इस मौके पर शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक, विधायक दीपक केसरकर, विधायक भरतशेठ गोगवले और शिवसेना के तमाम कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद रहे।
मीरा भायंदर में विधायक प्रताप सरनाईक की अच्छी पकड़ है उनकी पहल से यह नगरसेवक शिंदे गुट में शामिल हुए है। ठाणे, नवी मुंबई के बाद मीरा भायंदर नगरसेवकों ने शिवसेना छोडकर एकनाथ शिंदे के गुट में शामिल हुए है। आगामी ठाणे, नवी मुंबई, मीरा भायंदर महानगरपालिका के चुनाव में शिवसेना से बागी होकर मुख्यमंत्री बने एकनाथ शिंदे की ओर नगरसेवकों का झुकाव काफी बढ़ता जा रहा है। पहले शिवसेना से 40 विधायकों को तोडा और अब 100 से अधिक नगरसेवकों को अपनी ओर करके दिन ब दिन हावी होते जा रहे एकनाथ शिंदे। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुाबिक यह संख्या १८ से कम है १८ लोगों के शामिल होने की खबर भ्रामकता फैलाने वाली है।