Home > न्यूज़ > बॉलीवुड रैपर हनी सिंह को तीस हजार महिला कोर्ट का नोटिस

बॉलीवुड रैपर हनी सिंह को तीस हजार महिला कोर्ट का नोटिस

बॉलीवुड रैपर हनी सिंह को तीस हजार महिला कोर्ट का नोटिस
X

courtesy social media

मुंबई: बॉलीवुड रैपर (Bollywood Rapper) हनी सिंह को उनकी पत्नी शालिनी तलवार (Shalini Talwar) ने तीस हजार महिला कोर्ट से घरेलू हिंसा के मामले में नोटिस जारी किया है.

(Yo Yo Honey) यो यो हनी सिंग के खिलाफ घरेलू हिंसा (Domestic Violence) का आरोप लगाते हुए दूसरी याचिका दायर की है. याचिका में शालिनी ने हनी सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं. हनी सिंह और उनकी पत्नी शालिनी तलवार में पिछले कुछ दिनों से दुबई में कुछ संपत्तियों को लेकर विवाद चल रहा है. शालिनी तलवार ने आरोप लगाया है कि हनी सिंह संपत्ति को बेचने की तैयारी कर रहा है. इस बीच कोर्ट ने हनी सिंह को अपने नाम से विदेश में पंजीकृत कंपनी के दस्तावेज जमा करने का आदेश दिया है.

मामले की अगली सुनवाई कल 17 सितंबर को होगी. साथ ही, अदालत ने हनी सिंह को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में उनके या उनकी कंपनियों के स्वामित्व वाली किसी भी अचल और चल संपत्ति से निपटने से रोक दिया है. इससे पहले शालिनी तलवार ने हनी सिंह के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया था.

Updated : 16 Sept 2021 12:27 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top