Home > न्यूज़ > फिर एक एटीएम में चोर घुसे गैस कटर से एटीएम मशीन काटी, ले उडे 27 लाख

फिर एक एटीएम में चोर घुसे गैस कटर से एटीएम मशीन काटी, ले उडे 27 लाख

दो चोरों ने मिलकर गैस कटर की मदद से एटीएम मशीन को काटा, 27 लाख लेकर हुए फरार

फिर एक एटीएम में चोर घुसे गैस कटर से एटीएम मशीन काटी, ले उडे 27 लाख
X

ठाणे: कल्याण पूर्व के म्हसोबा चौक इलाके में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आयी है। जहां बैंक ऑफ इंडिया की एटीएम में सेंध लगाकर घुसे दो चोरों ने 27 लाख रुपये की चोरी की। पुलिस के मुताबिक, दो चोरों ने सुबह साढ़े तीन बजे से साढ़े चार बजे के बीच एक एटीएम मशीन को गैस कटर की मदद काटकर से एक एटीएम से 27 लाख रुपये की चोरी करके फरार हो गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामला दर्ज आगे की जांच कर रही है।




इस मामले की जानकारी कल्याण पूर्व के गाला मालिक ने गाले में यह एटीएम मशीन लगी है उन्होंने पुलिस की दी। पुलिस ने एटीएम के सीसीटीवी को बैंक से लेकर आरोपियों का की शिनाख्त करना शुरू कर दिया है। मुंबई सहित महाराष्ट्र के पुणे, पिंपरी चिंचवड, सांगली, पालघर वसई में इस तरह की कई वारदात सामने आयी है। चोरी की एक घटना में चोरों ने जेसीबी की मदद से एटीएम सेंटर को तोडकर एटीएम मशीन को लेकर जाने का प्रयास किया है।

जानकारों की मानें तो चैन स्नेचिंग, लूट और सब से धक हार कर अपराधियों को सबसे बढिया और ठीक धंधा एटीएम सेंटर ही ज्यादा पसंद आ रहा है, तभी तो इस तरह की वारदात सामने आ रही है। कई एटीएम सेंटर तो खाली पडे रहते है कुछ में पैसे उतने ही डाले जाते है जितना वहां के लोगों की जरूरत है। सेवानिवृत्त सहायक पुलिस आयुक्त झुंझारराव घराल ने मैक्स महाराष्ट्र को बताया कि चोर को चोरी और पैसे से मतलब होता जहां पर रिलैक्स होकर चोरी करें रिस्क कम और पैसे ज्यादा यह एटीएम सेंटर ही हो सकता है।




लाख रुपये तक भांडा देकर बैक भांडे के एटीएम सेंटर लेता है लेकिन सुरक्षा के नाम पर कुछ नहीं महज सीसीटीवी। कम से कम सुरक्षा की दृष्टि बैंक को मान्यता प्राप्त सुरक्षा रक्षक कंपनियों के सुरक्षा गार्ड को रखना चाहिए लेकिन ऐसा बहुत ही कम बैंकों द्वारा किया जा रहा है। सभी बैंकों को कई बार निर्देश जारी करके बताया गया है एटीएम सेंटरो पर सुरक्षा गार्ड की नियुक्ति अनिवार्य है लेकिन जहां पर लाखों रखा है चोर तो उसका लक्ष्य साधने से चुकने से नहीं रह सकते जहां सुरक्षा नहीं वहाँ चोरी होना स्वाभाविक है ।

Updated : 20 Jun 2022 6:21 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top