Home > न्यूज़ > आसमानी बिजली गिरने से चार किसान महिलाओं की मौत

आसमानी बिजली गिरने से चार किसान महिलाओं की मौत

X

चंद्रपुर: जिले में वरोरा तालुका के शेगांव गांव खेत में काम करने वाली 4 किसान महिला महिलाओं की आसमानी बिजली गिरने से से मौत होने के चलते पूरे तालुका में सनसनी फैल गई है। शनिवार की दोपहर को का यह हादसा है, खेत में पड़ी लाशों का पंचनामा करके पुलिस ने सभी महिलाओं की लाश को पोस्टमार्टम करके जिला सरकारी अस्पताल भेजा गया है। हादसे के बाद गांव के लोगों का घटनास्थल पर हुजूम उमड पडा। जिले के वरोरा तालुका के शेगांव गांव में बिजली गिरने से चार किसान महिलाओं की मौत की चौंकाने वाली घटना. दोपहर के आसपास खेत में काम करते समय एक किसान महिला बिजली की चपेट में आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई, मृतक महिलाओं के नाम हीरावती शालिक झाडे (45), पर्वता रमेश जेड (60), मधुमती सुरेश जेड (20), रीना नामदेव गजबे, (20) और वे सभी महिला वरोरा तालुका के वायगांव की निवासी हैं। इस घटना की खबर इलाके में फैली खबर से खेतों में काम करने वाले किसान सहमे हुए है।

Updated : 30 July 2022 8:55 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top