Home > न्यूज़ > कंगना पर भड़के आजमी,कहा ठहरे हुए पानी में पत्थर मारोगे तो लहरें टकराएंगी ही

कंगना पर भड़के आजमी,कहा ठहरे हुए पानी में पत्थर मारोगे तो लहरें टकराएंगी ही

कंगना पर भड़के आजमी,कहा ठहरे हुए पानी में पत्थर मारोगे तो लहरें टकराएंगी ही
X

मुंबई। मानखुर्द सपा विधायक अबू आसिम आजमी ने कंगना रनौत के खिलाफ बोले क्‍या कंगना महिला हैं तो वह कुछ भी कहेंगी। ऐक्‍शन का रिएक्‍शन तो होगा ही। कंगना ने महाराष्‍ट्र का अपमान किया वह बर्दाश्‍त नहीं किया जाएगा। एक टीवी चैनल से बातचीत में अबू आजमी ने कहा, 'कंगना मुसलमानों को टारगेट कर रही है। उन्‍हें बेशर्म कहना गलत नहीं है। ठहरे हुए पानी में पत्थर मारोगे तो लहरे टकराएंगी ही, ऐक्‍शन का रिएक्‍शन होगा ही।

मैंने कोई गलत बात नहीं बोली जिसके लिए माफी मांगू।'बॉलिवुड में इस्‍लामिक डोमिनशन के कंगना वाले बयान पर अबू आजमी ने कहा, 'कंगना का इस्लामिक डोमिनेशन बोलना दिल में चुभता है। वह महिला होकर कुछ भी कहेंगी? कंगना के निशाने पर मुस्लिम हैं। कंगना बीजेपी और आरएसएस की भाषा बोल रही हैं, इसलिए उन्‍हें सिक्‍युरिटी मिली है। यहां लोग मारे जा रहे हैं लोगों को सिक्यॉरिटी नहीं मिल रही।

दिल्ली की सरकार वाई श्रेणी की सुरक्षा दे रही है क्योंकि वह आरएसएस की बोली बोल रही हैं। संविधान की भाषा बोली बोलनी चाहिए।'जब अबू आजमी से पूछा गया कि क्‍या बीएमसी का कंगना रनौत के ऑफिस को इस समय पर तोड़ना बदले की कार्रवाई नहीं है, इस पर आजमी ने बीएमसी की ही तरफदारी की। उन्‍होंने कहा, 'किसी ने शिकायत की, उस पर बीएमसी ने ऐक्शन किया। इसमें उसने क्या गलत किया?'

Updated : 9 Sep 2020 8:52 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top