Home > न्यूज़ > लगातार मूसलाधार बारिश से शहर बीडकरों का हाल किया बेहाल. घुटने तक पानी, सड़कें बनी तालाब, नाले सफाई का नगर पालिका दावा निकला खोखला!!

लगातार मूसलाधार बारिश से शहर बीडकरों का हाल किया बेहाल. घुटने तक पानी, सड़कें बनी तालाब, नाले सफाई का नगर पालिका दावा निकला खोखला!!

X

बीड: जिले में एक पखवाड़े के बाद तेज बारिश शुरू होने जनसामान्य रोजमर्रा की जिंदगी जीने वालों काफी प्रभाव पडा है। इस बारिश से बीड शहर जलमग्न हो गया है। सडके तालाब की तरह बह रही है, क्योंकि पानी निकासी का कोई साधन नहीं है। लोगों को घुटने भर पानी से गुजरना पड़ रहा आवागमन पर भी इसकी इस अच्छा खासा असर पडा है जो देखा जा सकता है। जिले के शाहू नगर, बशीर गंज, मोमिनपुरा, बस स्टैंड क्षेत्र सहित शहर के निचले इलाकों में उथले पानी से निकलने के लिए बीडकरों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।




इस स्थिति के चलते यह साफ अंदाजा लगाया जा सकता है बीड नगर परिषद की यह रिपोर्ट कि प्री-मानसून के पहले नाले सफाई और जगह जगह पानी निकासी के मार्ग पर काम किया गया। नाले से बाहर जाने वाला बरसाती सारा पानी सड़क पर आ गया। इसलिए पूरे शहर में सन्नाटा पसरा हुआ है। लोगों को अपने घरों और दुकानों से रुका हुआ पानी निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। कुल मिलाकर नगर परिषद ने जिस सफाई करने की बात का दावा किया वो खोखला साबित हो गाय और नगर परिषद की पोल कर इस बारिश में बेनकाब कर दिया है।

Updated : 9 July 2022 9:43 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top