Home > न्यूज़ > हत्यारे को लगा कि मृतक के पास बहुत पैसा है मिला मात्र 1500 रुपए

हत्यारे को लगा कि मृतक के पास बहुत पैसा है मिला मात्र 1500 रुपए

हत्यारे को लगा कि मृतक के पास बहुत पैसा है मिला मात्र 1500 रुपए
X

मृतक व्यक्ति की शिनाख्त करने में जुटी है पुलिस

मुंबई। देवनार पुलिस ने हत्या करने के बाद ब्रिज के निचे मिली एक 50 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की लावारिश लाश की गुत्थी सुलझा कर फरार हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है,लेकिन अज्ञात मृतक व्यक्ति की शिनाख्त का मामला अभी भी अनसुलझा है। पुलिस के अनुसार डकैती के मकसद से की थी हत्या,अज्ञात युवक का नायलोन की रस्सी से गला घोंट कर हत्या किए जाने के बाद लाश को ब्रिज के निचे फेंक दिया था। देवनार पुलिस ठाणे की वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रागिणी भागवत ने बताया कि 18 जुलाई के दिन पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली की गोवंडी के घाटकोपर-मानखुर्द लिंक रोड के लोटस जंक्शन पर किसी की लाश देखी गई है। घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई तो एक संशयित युवक हाथ लगा। बिना किसी सुराग के हमने उस व्यक्ति मोहम्मद सईद अबुबकर (27) को हिरासत में लेकर आगे की पूछताछ की तो उसने क़बूल कर लिया कि हत्या उसने ही की है। गोवंडी के शिवाजी नगर इलाके का रहने वाला आरोपी मोहम्मद सईद अबुबकर ट्रक चालक है। वह घर पर नहीं बल्कि ब्रिज के निचे सोता था और मृत व्यक्ति भी वहीं सोता था, इसने कई दिन से देखा कि उसके पास एक थैली है जिसमें उसे लगा कि बहुत पैसा है और एक दिन उसने उसकी गला दबा कर हत्या कर दी और जब थैली देखा तो सिर्फ १५०० रुपये थे। सहायक पुलिस आयुक्त विश्वपाल भुजबल ने बताया कि मृतक की पहचान ना हो पाने पुलिस अभी तक उसके परिजनों तक नही पहुंच पाई है।

Updated : 24 July 2020 7:28 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top