Home > न्यूज़ > रिपब्लिक भारत के पत्रकार की पत्रकारों ने ही की धुनाई!

रिपब्लिक भारत के पत्रकार की पत्रकारों ने ही की धुनाई!

रिपब्लिक भारत के पत्रकार की पत्रकारों ने ही की धुनाई!
X

मुंबई। रिपब्लिक भारत के पत्रकार की मुंबई के पत्रकारों ने की पिटाई कर दी। मुंबई के पत्रकारों को चाय बिस्किट वाले कहने पर रिपब्लिक के पत्रकार के साथ नारकोटिक्स ब्यूरो के बाहर हाथा-पाई हो गई, बाद में पुलिस को बीच बचाव करना पड़ा, तब जाकर मामला थोड़ा ठंडा हुआ। गौरतलब है कि गुरुवार को रिपब्लिक टीवी पत्रकार ने सभी पत्रकारों को चाय-बिस्किट वाले गरिब पत्रकार कहने पर मौजूद अन्य पत्रकारों ने रिपब्लिक के पत्रकार की धुनाई कर दी।

रिपब्लिक के प्रदीप भंडारी नाम के रिपोर्टर के साथ मारपीट हुई, उसने ट्विवटर पर अन्य पत्रकारों पर आरोप किया है। NCB कार्यालय के सामने कवरेज करते हुए, रिपब्लिक चैनल के पत्रकार हर दिन चिल्लाते न्यूज को कवर करते हैं। इस लिये अन्य चैनलों के पत्रकारों को कवरेज करते समय कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इसलिए मामला तू-तू-मैं-मैं तक पहुंच गया।

https://youtu.be/B7wmO4-QGxc

Updated : 24 Sept 2020 2:22 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top