दिनदहाड़े प्रोफेसर ने गोली मारकर की युवक की हत्या, छात्रों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले
हत्या करने वाला आरोपी हाल में बेरोजगार था लेकिन पहले वो भंडारा के एक कॉलेज में डेली बेस प्रोफेसर के तौर पर काम कर रहा था। दोनों के बीच किसी बात को लेकर पिछले 2 साल से विवाद चल रहा था यह पुलिस जांच कर रही है लेकिन दोनों ने एक दूसरे पर संगीन आरोप लगाकर पुलिस में मामला दर्ज करवाया था।
X
भंडारा: शहर के हेडगेवार चौक क्षेत्र में एक व्यक्ति ने स्वर्गीय अण्णा कुलकर्णी सार्वजनिक वाचनालय भंडारा में घुसकर एक छात्र युवक को देसी कट्टे से गोली मार दी। घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी, हमले के दौरान वाचनालय में मौजूद अन्य छात्रों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। उक्त घटना 3 सितंबर को दोपहर साढ़े तीन बजे के करीब की है। मृतक युवक का नाम अतुल बालकृष्ण वंजारी 30 है। आरोपी का नाम गंगाधर नारायण निखारे, 42 है। हत्या कारण 2020 से चले आ रहे आपसी विवाद का कारण है।
प्रथम दृष्टया देखा जा रहा है कि यह हत्या पुराने आपसी विवाद के चलते हुई है। शहर के डॉक्टर हेडगेवार चौक पर स्वर्गीय अन्नाजी कुलकर्णी सार्वजनिक वाचनालय में छात्रों के लिए एक मुफ्त सार्वजनिक पुस्तकालय और अध्ययन कक्ष चलाता है। हमेशा की तरह 3 सितंबर को जब कुछ छात्र वहां पढ़ रहे थे तभी दोपहर करीब साढ़े तीन बजे आरोपी गंगाधर नारायण निखारे पुस्तकालय में दाखिल हुआ। इसी दौरान उन्होंने किसी को ढूंढते हुए अचानक अपनी बंदूक निकाल ली और वहां मौजूद छात्रों से हाथ उठाने को कहा और यह जानने से पहले ही उसने अतुल वंजारी की गोली मारकर भागने लगा। अतुल गंभीर रूप से घायल हो गया। इसी दौरान अन्य छात्रों ने दौड़कर आरोपी को पीछे से पकड़ लिया और पिस्टल छीनकर कर पुलिस को सूचना दी।
लोहित मतानी, पुलिस अधीक्षक,भंडारा ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिलते ही भंडारा पुलिस निरीक्षक सुभाष बरसे टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। घायल अतुल वंजारी को तुरंत इलाज के लिए जिला सामान्य अस्पताल भेजा गया, लेकिन वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही जिला पुलिस अधीक्षक लोहित मतानी, अपर पुलिस अधीक्षक अनिकेत भारती, उपविभागीय पुलिस अधिकारी संजय पाटील, क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर जयवंत चव्हाण सहित दंगा नियंत्रण दल व अतिरिक्त पुलिस कुमक आदि मौके पर पहुंचे। इलाके मे कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए पुलिस बंदोबस्त तैनात कर दिया गया।
लोहित मतानी, पुलिस अधीक्षक,भंडारा ने बताया कि मृतक और आरोपी दोनों ने एक दूसरे पर 2020 में पुलिस में मामला दर्ज करवाया था। मृतक अतुल वंजारी व आरोपी गंगाधर निखारे के बीच दो साल से पुराने विवाद को लेकर उस मामले में एक दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। आरोपी ने उसी पुराने विवाद के कारण यह हत्या की पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी ने देसी कट्टा नागपुर से खरीदा था।