Home > न्यूज़ > Punjab Election 2022: कैप्टन अमरिंदर सिंह और बीजेपी के गठबंधन का फॉर्मूला तय, गांव को कैप्टन और शहर को संभालेगी बीजेपी

Punjab Election 2022: कैप्टन अमरिंदर सिंह और बीजेपी के गठबंधन का फॉर्मूला तय, गांव को कैप्टन और शहर को संभालेगी बीजेपी

Punjab Election 2022: कैप्टन अमरिंदर सिंह और बीजेपी के गठबंधन का फॉर्मूला तय, गांव को कैप्टन और शहर को संभालेगी बीजेपी
X

पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां कमर कस रही है. इस बीच पंजाब लोक कांग्रेस और बीजेपी के बीच गठबंधन लगभग तय हो चुका है. सीट शेयरिंग को लेकर अभी घोषणा बाकी है. पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह दो दिन से दिल्ली में है. वह लगातार बीजेपी के शीर्ष नेताओं के साथ मुलाकात कर रहे है. बताया जा रहा है कि अमरिंदर सिंह की पकड़ पंजाब के गांव में अच्छी है. जिसको लेकर अमरिंदर सिंह को ग्रामीण क्षेत्र और बीजेपी को शहरी क्षेत्र सौंपा गया है. अब जल्द ही दोनों पार्टियों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर घोषणा कर दी जाएगी.

नई सियासी पारी की शुरूआत कर रहे कैप्टन

कांग्रेस से इस्तीफे के बाद पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाब में अपनी नई सियासी पारी शुरू कर रहे हैं. इसको लेकर उन्होंने पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी का गठन भी किया है. कैप्टन का पूरा जोर है कि वह 2022 के चुनाव में कांग्रेस को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएंगे. इस चुनाव में कैप्टन अमरिंदर सिंह बीजेपी और शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के साथ चुनाव मैदान में उतरने की घोषणा कर चुके हैं.

बीजेपी और पंजाब लोक कांग्रेस की बन रही रणनीति

पूर्व सीएम ने अपने सहयोगियों के साथ गठबंधन नहीं कर सीट शेयरिंग के फार्मूले पर चुनाव लड़ने का एलान किया है. इसको लेकर कैप्टन लगातार बीजेपी नेताओं के साथ बैठकें कर रणनीति बना रहे हैं. अब तक की हुई बैठकों में दोनों दलों के बीच चुनाव लड़ने को लेकर पहला जीत का फार्मूला तैयार किया गया है. जिसमें कैप्टन गांवों पर और बीजेपी शहरी क्षेत्रों पर फोकस करेगी.

गांव में कैप्टन और शहर में बीजेपी ठोकेगी ताल

बता दे कि, कैप्टन की ग्रामीण क्षेत्रों में हमेशा ही पकड़ अच्छी रही है. उन्हें खेती किसानी से हर चुनाव में अच्छा सपोर्ट मिलता रहा है. 2017 में भी शहरी क्षेत्रों की अपेक्षा कैप्टन को गांवों से अच्छा सहयोग मिला था, जिसके दम पर उन्होंने पंजाब की सत्ता हासिल की थी. साथ ही पंजाब के सिखों पर कैप्टन की अच्छी पकड़ है.

Updated : 17 Dec 2021 9:45 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top