Terror Attack: सुरक्षाबलों की बस को तीन तरफ से घेरकर की अंधाधुंध फायरिंग, देखिए तस्वीरें
X
सुरक्षाबलों पर तीन तरफ से हुई फायरिंग
फायरिंग में 2 जवान शहीद, 12 घायल
जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर के जेवन में हुए कायराना आतंकी हमले में 2 जवान शहीद हो गए और 12 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. सोमवार शाम को आतंकियों ने बस को तीन तरफ से घेरकर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. फायरिंग में काफी नुकसान बताया जा रहा है. सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. पूरी घटना की पीएम मोदी ने रिपोर्ट मांगी है.
आपको बता दे कि, जम्मू कश्मीर में इस पुलिस बल को आमतौर पर लॉ एंड ऑर्डर के लिए तैनात किया जाता है, इसलिए इन जवानों को सिर्फ लाठी और ढाल दी जाती है. वहीं, आमतौर पर एक सशस्त्र पुलिसकर्मी उनके साथ गाड़ी में सवार रहता है.
ड्यूटी से वापस लौट रहे थे जवान
बताया जा रहा है कि, जब पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पूरी करके जेवन स्थित पुलिस मुख्यालय लौट रहे थे, तभी घात लगाकर बाइक सवार आतंकियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. हथियार नहीं होने की वजह से पुलिसकर्मी दहशतरगर्दों की इस फायरिंग का जवाब नहीं दे सके, इसलिए जवानों को बचने का मौका तक नहीं मिला है.
14 जवानों पर हुई फायरिंग, 2 शहीद, 12 घायल
1. एएसआई गुलाम हसन – नंबर 861250
2. कांस्टेबल सज्जाद अहमद – नंबर 641 AP9
3. कांस्टेबल रमीज अहमद – नंबर 734 AP9
4. कांस्टेबल बिशंबर दास – नंबर 129 AP9
5. एसजीसीटी संजय कुमार – नंबर 458 AP9
6. एसजीसीटी विकास शर्मा – नंबर 557 AP9
7. कांस्टेबलअब्दुल मजीद – नंबर 399 AP9
8. कांस्टेबल मुदासिर अहमद – नंबर 301 AP9
9. कांस्टेबल रवि कांत नंबर – 719 AP9
10. कांस्टेबल शौकत अली – नंबर 434 AP9
11. कांस्टेबल अर्शीद मोहम्मद – नंबर 518 AP9
12. एसजीसीटी सफीक अली – नंबर 782 AP9
13. कांस्टेबल सतवीर शर्मा – नंबर 657 AP9
14. कांस्टेबल आदिल अली – नंबर 432 AP9