Home > Entertainment > Sushant Singh Rajput भक्ति में लीन गाया था 'श्रीकृष्ण गोविंद हरे मुरारी'

Sushant Singh Rajput भक्ति में लीन गाया था 'श्रीकृष्ण गोविंद हरे मुरारी'

Sushant Singh Rajput भक्ति में लीन गाया था श्रीकृष्ण गोविंद हरे मुरारी
X

मुंबई. (Sushant Singh Rajput Case) में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. परिवार की शिकायत के ये मिस्ट्री सुलझेगी ये फैंस और परिवार को भरोसा है, लेकिन कौन सुलझाएंगे, इस पर अभी भी पेंच फंसा हुआ है. परिवार, सुशांत के साथ काम करने वाले, सुशांत के हेल्पर्स लगातार इस बात को कह रहे हैं कि सुशांत बहुत सुलझे थे, इसलिए वह सुसाइड नहीं कर सकते. हाल ही में सुशांत का एक अनदेखा वीडियो (Unseen Video) सामने आया है, जिसको देखकर कोई ये नहीं कह सकता कि वह डिप्रेशन में थे. इस वीडियो में सुशांत भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति में लीन होकर भजन गा रहे हैं. वीडियो में सुशांत 'श्रीकृष्ण गोविंद हरे मुरारी' और 'अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं' गुनगुनाते नजर आ रहे हैं. यहां देखे - ये वीडियो इस साल यानी 2020 का बताया जा रहा है।

https://youtu.be/e1mPd9na8Ro

Updated : 14 Aug 2020 8:40 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top