Home > न्यूज़ > Sushant singh ड्रग्स केस कनेक्शन, NCB को 'बड़ी मछली' की तलाश

Sushant singh ड्रग्स केस कनेक्शन, NCB को 'बड़ी मछली' की तलाश

Sushant singh ड्रग्स केस कनेक्शन, NCB को बड़ी मछली की तलाश
X

मुंबई। नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स मामले में कोई अंतरराष्ट्रीय और अंतरराज्यीय कड़ी होने की स्थिति में उसका पता लगाएगा। एक अधिकारी ने शनिवार को बताई। एजेंसी मामले में एक 'बड़ी मछली' की तलाश में है।

एनसीबी राजपूत की मौत के मामले में मादक पदार्थ वाले कोण से एनडीपीएस कानून की आपराधिक धाराओं के तहत जांच कर रही है। ईडी ने इस मामले में उसके साथ एक रिपोर्ट साझा की थी। राजपूत की प्रेमिका रही रिया चक्रवर्ती दिवंगत अभिनेता की मौत के मामले में मुख्य आरोपी है।

दक्षिण मुंबई एनसीबी के बल्लार्ड इस्टेट कार्यालय के बाहर संवाददाताओं से बातचीत में अधिकारी ने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों का एक-दूसरे से सामना कराया जाएगा ताकि उनकी भूमिकाएं स्पष्ट हो सकें। आरोपियों शौविक चक्रवर्ती तथा सैमुअल मिरांडा को एनसीबी की हिरासत में भेजा गया है। अधिकारी ने कहा कि अगर जांच में कोई नया नाम आता है तो एनसीबी उसे जांच में शामिल होने के लिए तलब करेगी।

''हम इस जांच को तार्किक परिणति तक ले जाएंगे। इससे पहले इस मामले में शुक्रवार को गिरफ्तार किये गये रिया के भाई शौविक और सुशांत के हाउस मैनेजर रहे मिरांडा को यहां एक अदालत ने नौ सितंबर तक एनसीबी की हिरासत में भेज दिया। शौविक और मिरांडा के अलावा एनसीबी ने जैद विलात्रा और आब्देल बासित परिहार को भी गिरफ्तार किया है। वे इस समय जांच एजेंसी की हिरासत में हैं।

Updated : 5 Sep 2020 3:02 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top