Home > न्यूज़ > सुशांत केस की होगी CBI जांच, किरीट सोमैया ने मांगा अनिल देशमुख का इस्तीफा

सुशांत केस की होगी CBI जांच, किरीट सोमैया ने मांगा अनिल देशमुख का इस्तीफा

सुशांत केस की होगी CBI जांच, किरीट सोमैया ने मांगा अनिल देशमुख का इस्तीफा
X

मुंबई। अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती की याचिका को खारिज करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत मामले की जांच सीबीआई के हाथ में सौंप दिया है। रिया ने सुशांत के पिता केके सिंह की ओर से पटना में दर्ज कराए गए केस को मुंबई ट्रांसफर करने की अपील की थी। सुप्रीम कोर्ट से मिली हरी झंडी के बाद सीबीआई की टीम गुरुवार को मुंबई पहुंच सकती है। सबसे पहले वह मुंबई पुलिस की अब तक की गई तफ्तीश की रिपोर्ट अपने हाथ में लेगी। सीबीआई द्वारा आरोपी बनाए 7 लोगों का बयान एक-एक करके दर्ज किया जाएगा। सीबीआई ने इस मामले में रिया चक्रवर्ती, उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती, मां संध्या चक्रवर्ती, भाई शोविक चक्रवर्ती, सुशांत के मैनेजर सैमुअल मिरांडा, श्रुति मोदी और अन्य को नामजद किया है। उन पर भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत आत्महत्या के लिए उकसाना, आपराधिक साजिश, चोरी, आपराधिक विश्वासघात, धोखाधड़ी और अन्य अपराध के तहत मामला दर्ज किया गया है। अदालत में रिया की ओर से वरिष्ठ वकील श्याम दीवान और बिहार सरकार की ओर से वरिष्ठ वकील मनिंदर सिंह पैरवी कर रहे थे। वहीं, सुशांत के पिता की ओर से वरिष्ठ वकील विकास सिंह और महाराष्ट्र सरकार की ओर से अभिषेक मनु सिंघवी पैरवी कर रहे थे। इस मामले में सीबीआई, केंद्र सरकार, महाराष्ट्र सरकार और बिहार सरकार भी पक्षकार थे। सभी ने 13 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में लिखित जवाब दाखिल किया था। इस मामले पर एलजेपी के नेता चिराग पासवान, भाजपा नेता किरीट सोमैया, बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर, संजय कुमार झा, संबित पात्रा, सुशील कुमार मोदी, अकिता लोखंडे की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता किरीट सोमैया ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि सुशांत सिंह मामले की जांच अब सीबीआई करेगी। सुशांत सिंह के पिता, परिवार को अब न्याय मिलेगा।


संजय राउत बोले- इस्तीफे की बात चली तो बात दिल्ली तक जाएगी


शिवसेना नेता और राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने कहा कि अभी तक जो मुझे जानकारी मिली है, उसके मुताबिक मुंबई पुलिस ने जांच को सही से किया है और मुंबई पुलिस को उनके ही राज्य के नेता (बीजेपी नेता) बदनाम कर रहे हैं तो यह सही नहीं है.

संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में कानून की व्यवस्था सबसे उपर है. यहां सत्य और न्याय की जीत हमेशा होती है. यहां कानून से उपर कोई नहीं है. हमारे राज्य परपंरा है कि सबको न्याय मिले. जो आरोप लगाए गए हैं, वह सही नहीं है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा. कानून के जानकार या मुंबई पुलिस के कमिश्नर इस पर बात करेंगे.बीजेपी की ओर से गृह मंत्री अनिल देशमुख का इस्तीफा मांगने पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि अगर इस्तीफे की बात निकलेगी तो दिल्ली तक जाएगी. सोच समझकर लोगों को टिप्पणी करनी चाहिए.


सुप्रीम कोर्ट ने पटना में दर्ज FIR को सही माना

सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुना दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने केस की जांच का अधिकार सीबीआई को दिया है. लंबे समय से सुशांत का परिवार और उनके फैंस सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे. सुप्रीम कोर्ट ने बिहार में दर्ज FIR को सही ठहराया है. साथ ही मुंबई पुलिस को जांच में सहयोग करने का आदेश दिया है.कोर्ट ने कहा कि मुंबई पुलिस ने इस मामले में जांच नहीं बल्कि सिर्फ पूछताछ की थी. सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई पुलिस को कहा कि सभी दस्तावेज सीबीआई को दें।

https://youtu.be/2clQycON1JY

Updated : 19 Aug 2020 7:55 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top