Home > न्यूज़ > Sushant Case:NCB के रडार पर 'सारा अली खान' और ये नशेड़ी!

Sushant Case:NCB के रडार पर 'सारा अली खान' और ये नशेड़ी!

Sushant Case:NCB के रडार पर सारा अली खान और ये नशेड़ी!
X

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत मौत केस में मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती ड्रग्स मामले में भायखला जेल में 14 दिन की जुडीशियल कस्टडी में हैं. जमानत लेने के लिए रिया चक्रवर्ती ने कोर्ट के सामने कहा कि वो ड्रग्स नहीं लेतीं और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने दबाव डालकर ड्रग्स लेने की बात उनसे कबूल करवाई। रिया चक्रवर्ती ने NCB को मुंबई फिल्म इंडस्ट्री के उन 25 नामों की लिस्ट दी जो कहीं ना कहीं नशे के इस पाताल लोक में शामिल हैं. सारा अली खान वैसे तो बहुत कम वक्त में ही बड़ी स्टार बन चुकी है, क्योंकि वो एक्टर सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी हैं. एक्टर रकुल प्रीत सिंह, डिजाइनर सीमोन खंभाटा, रोहिणी अय्यर, मुकेश छाबड़ा ये 5 नाम NCB के रडार पर हैं।


मुंबई-गोवा में NCB के छापे, 7 पेडलर्स गिरफ्तार
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स एंगल की जांच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम ने शनिवार को मुंबई और गोवा में ताबड़तोड़ छापेमारी की. बता दें कि कैजान की निशानदेही पर गिरफ्तार हुए अनुज केशवानी से पूछताछ में बड़े खुलासे हुए थे. जिसके आधार पर की गई छापेमारी में एनसीबी को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एनसीबी की टीम ने मुंबई और गोवा में ड्रग्स पेडलरों के कई ठिकानों पर एकसाथ छापेमारी कर भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद किया और पैडलरों को गिरफ्तार किया।

Updated : 12 Sept 2020 6:00 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top