Home > न्यूज़ > Sushant case: Next Week आएगी AIIMS की रिपोर्ट, खुलेगा मौत का राज

Sushant case: Next Week आएगी AIIMS की रिपोर्ट, खुलेगा मौत का राज

Sushant case: Next Week आएगी AIIMS की रिपोर्ट, खुलेगा मौत का राज
X

मुंबई। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले का सच जल्द ही सबके सामने आने वाला है. सुशांत सिंह राजपूत के केस में शुरू से ही कई लोगों ने ये शक जाहिर की थी कि यह आत्महत्या नहीं हत्या है अब इन सारी बातों का सच जल्द ही सामने आने वाला है.

अभिनेता को जहर दिया गया था नहीं इसका पता एम्स (AIIMS) के फॉरेंसिक बोर्ड की उस रिपोर्ट से चल जाएगा जिसे वो सीबीआई (CBI) को सौंपेगा. सुशांत की मौत के मामले में गठित मेडिकल बोर्ड अगले सप्ताह सीबीआई को अपनी राय देगा. बता दें कि फॉरेंसिक बोर्ड की टीम सुशांत के विसरा की भी जांच कर रही है.

फॉरेंसिक बोर्ड के सुधीर गुप्ता ने गुरुवार को एएनआई को बताया कि 'सुशांत सिंह राजपूत की ऑटोप्सी की रिपोर्ट अगले हफ्ते तक सीबीआई को सौंपी जा सकती है. पहले मेडिकल बोर्ड की मीटिंग होगी उसके बाद ही सीबीआई की टीम को यह टीम सुझाव देगी.

उन्होंने कहा कि चूंकि मामला अभी अदालत के अधीन है इसलिए इससे संबंधित रिपोर्ट साझा नहीं की जा सकती हैं. गौरतलब है कि विसरा की फरेंसिक जांच से ही यह साबित होगा कि सुशांत ने आत्महत्या की थी या उसके पीछे कोई साजिश थी।

Updated : 17 Sept 2020 6:50 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top