Sushant Case: ED ने भाई-बहन पर कसा शिकंजा, रिया ने कहा, उन्हें बनाया जा रहा बलि का बकरा
X
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के केस में आरोपों में घिरीं रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty)को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के दफ़्तर में सोमवार को दूसरी बार हाजिर होना पड़ा. उनके साथ उनके भाई शौविक और पिता इन्द्रजीत भी थे. एक तरफ रिया ED के सवालों के जवाब दे रही थीं तो दूसरी तरफ उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा देकर अपने खिलाफ मीडिया ट्रायल का आरोप भी लगाया.
अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती सीबीआई जांच के लिए तैयार हो गई हैं. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में दायर हलफनामे इस शर्त के साथ सहमति दी है कि क्षेत्राधिकार मुंबई हो. सोमवार को रिया चक्रवर्ती दूसरी बार ED यानी कि प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर पहुंचीं. रिया ने ईडी को मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े सवालों के जवाब दिए. दूसरी तरफ सुप्रीम कोर्ट में उन्होंने हलफनामा दायर कर सुशांत सिंह राजपूत केस में राजनीति किए जाने का आरोप लगाया. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें राजनीतिक एजेंडे के तहत बलि का बकरा बनाया जा रहा है.
ED सुशांत सिंह राजपूत केस में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रहा है. इसमें रिया और उसके परिवार की संपत्ति और आय के स्रोत की जांच अहम है. चार्टर्ड एकाउंटेंट पंकज जायसवाल ने कहा कि ''ईडी बेसिकली इनकम अथंटिकेशन प्रोसेस कर रही है, जो इनका आईटीआर में दिखाया गया है, जो नेटवर्थ बताया गया है, इनकम सोर्स दिखाया गया है, वह बैंक से स्टेटमेंट से भी मिलता है या नहीं? इन सब बिंदुओं की जांच कर ये खोजने की कोशिश में है कि कहीं मनी लॉन्ड्रिंग तो नहीं हुई है.''सुशांत सिंह राजपूत केस में जांच भले ही संदिग्ध मौत, धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग की हो रही है लेकिन इस सबसे ज्यादा राजनीति हो रही है. मामले में बिहार और महाराष्ट्र सरकार आमने-सामने आ चुकी हैं.






