sushant case: बिहार-दिल्ली में चल रही महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ साजिश>राउत
X
मुंबई। एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में शिवसेना ने रविवार को केंद्र और बिहार सरकार पर निशाना साधा। सांसद और प्रवक्ता संजय राउत ने महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया है। सांसद संजय राउत ने कहा, 'जिस हिसाब से बिहार और दिल्ली में सुशांत सिंह राजपूत की मौत के ऊपर राजनीति हो रही है, उससे मुझे लगता है कि यह महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ साजिश है।
मुंबई पुलिस पूरी तरह से मामले की जांच करने और सच को बाहर लाने में सक्षम है।' संजय राउत ने सुशांत मामले को केंद्रीय जांच ब्यूरो को सौंपने को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह फैसला राजनीतिक लाभ और दबाव की रणनीति के तहत लिया गया है। अपने साप्ताहिक कॉलम में संजय राउत ने लिखा, 'यहां तक कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सीबीआई के बारे में ऐसी ही राय थी, जब वे गुजरात की राजनीति में सक्रिय थे। उन्होंने गोधरा दंगों और उसके बाद हुई हत्याओं (2002 में गुजरात में) के मामले को सीबीआई को सौंपे जाने का विरोध किया था।
अगर सुशांत सिंह की मौत के मामले को केंद्रीय एजेंसी को दिए जाने पर भी वही भावनाएं व्यक्त की जाती हैं, तो क्या गलत है।' राउत ने मीडिया के एक वर्ग की मदद से बीजेपी पर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली राज्य सरकार को बदनाम करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, 'एक चैनल मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के लिए अपमानजनक और धमकी भरी भाषा का उपयोग कर रहा है। इसने एनसीपी प्रमुख शरद पवार सहित कई लोगों को दुख पहुंचाया है। मीडिया के हिस्से को विपक्षी दल का समर्थन प्राप्त है, जो सरकार को अस्थिर करना चाहता है।'