Sushant Case : रिया के जवाब से संतुष्ट नहीं CBI? इस तरह सवालों की लगाई बौछार
X
मुंबई। Rhea Chakraborty से सीबीआई लगातार तीसरे दिन पूछताछ कर रही है. रिया चक्रवर्ती पूछताछ के लिए डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंच चुकीं हैं. रिया के साथ उनके भाई शोविक चक्रवर्ती भी हैं.इससे पहले शनिवार को रिया चक्रवर्ती से सीबीआई ने सात घंटे पूछताछ की. आपको बता दें कि अभिनेता सुशांत की आत्महत्या के मामले की जांच कर रही सीबीआई की टीम डीआरडीओ के अतिथि गृह में ठहरी हुई है जहां चक्रवर्ती (28) को लेकर एक वाहन सुबह करीब साढे दस बजे पहुंचा. उनके साथ पुलिस के वाहन भी थे.
बीती रात एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस की सुरक्षा में चक्रवर्ती रात साढ़े आठ बजे अतिथि गृह से रवाना हुईं. इस दौरान उनके भाई शोविक चक्रवर्ती भी थे. सीबीआई की टीम ने मुंबई पुलिस से चक्रवर्ती को सुरक्षा प्रदान करने को कहा. पुलिस उसी का पालन कर रही है.सीबीआई की टीम सुशांत के साथ फ्लैट में रहने वाले सिद्धार्थ पिठानी, रसोइया नीरज सिंह, घरेलू सहायक केशव, मैनेजर सैमुअल मिरांडा और अकाउंटेंट रजत मेवाती से शनिवार सुबह से ही पूछताछ कर रही है.जांच एजेंसी की टीम ने शुक्रवार को रिया चक्रवर्ती से 10 घंटे से भी ज्यादा देर तक पूछताछ की थी. अभिनेत्री पुलिस के सुरक्षा घेरे में अपने घर पहुंची थीं क्योंकि वहां बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी मौजूद थे.पूछताछ के दौरान सीबीआई ने यह जानने की कोशिश की कि रिया आठ जून को सुशांत का फ्लैट छोड़ कर क्यों गयीं,
क्या है सुशांत केस में ड्रग्स का कनेक्शन, रिया 45 मिनट तक मॉर्चरी में क्या कर रही थीं, क्या सच में डिप्रेशन में थे सुशांत? रिया से सीबीआइ के दो अफसरों ने कई दौर के सवाल किये. रिया के जवाब से सीबीआइ संतुष्ट नहीं दिखी.सुशांत केस अब बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद, रिया द्वारा मानसिक उत्पीड़न, अभिनेता के 15 करोड़ रुपये गबन करने से लेकर ड्रग्स रैकेट तक पहुंच चुका है. रिया केस में मुख्य संदिग्ध हैं. बार-बार बयान बदलने की वजह से रिया पर सीबीआइ का शिकंजा कसने लगा है. रिया ने दावा किया कि सुशांत की अपनी पूर्व गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे से बातचीत हो रही थी