Home > न्यूज़ > Sushant case: सीबीआई ने रिया व उसके भाई इन्द्रजीत को बनाया आरोपी

Sushant case: सीबीआई ने रिया व उसके भाई इन्द्रजीत को बनाया आरोपी

Sushant case: सीबीआई ने रिया व उसके भाई इन्द्रजीत को बनाया आरोपी
X

मुंबई। एक्टर सुशांत सिंह राजपूत खुदकुशी मामले में केन्द्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने एक्शन लेते हुए 6 आरोपियों समेत अन्य के खिलाफ गुरुवार की शाम केस दर्ज कर लिया है। केन्द्र की तरफ से बुधवार को नोटिफिकेशन मिलने के एक दिन बाद सीबीआई ने जिन लोगों के नाम एफआईआर में शामिल किया है, उनमें- रिया चक्रवर्ती, इन्द्रजीत चक्रवर्ती, संध्या चक्रवर्ती, शौविक चक्रवर्ती, सैम्युअल मिरांडा, श्रुति मोदी और अन्य हैं।

इससे पहले सीबीआई ने कहा था, “भारत सरकार की तरफ से नोटिफिकेशन पाने के बाद सुशांत सिंह मौत के मामले में सीबीआई केस दर्ज करने की प्रक्रिया में है। हम इसको लेकर बिहार पुलिस के संपर्क में भी हैं।” सीबीआई अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही एफआईआर को एजेंसी की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी। सीबीआई के अधिकारियों ने आगे बताया कि जो एसआईटी (विशेष जांच दल) वर्तमान में अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले और विजय माल्या बैंक फर्जीवाड़ा केस की जांच कर रही है, वह एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच करेगी।

यह सबकुछ ऐसे वक्त पर हो रहा है जब महाराष्ट्र सरकार ने केस को सीबीआई को दिए जाने का विरोध करते हुए दावा किया कि ऐसा बिहार में होने जा रहे विधानसभा चुनाव समेत अन्य राजनीतिक कारणों के चलते किया जा रहा है। बिहार सरकार की तरफ से सीबीआई जांच की मांग के एक दिन बाद केन्द्र सरकार ने बुधवार की शाम को एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए केन्द्रीय जांच एजेंसी सीबीआई से कहा कि वह बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच करे। इससे पहले, सोमवार को बिहार विधानसभा में सभी दलों के नेताओं ने इस केस की सीबाआई जांच की मांग की थी।

Updated : 6 Aug 2020 3:34 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top