Home > न्यूज़ > Sushant case: सोशल मीडिया पर बंगाली महिलाओं को किया जा रहा ट्रोल

Sushant case: सोशल मीडिया पर बंगाली महिलाओं को किया जा रहा ट्रोल

Sushant case: सोशल मीडिया पर बंगाली महिलाओं को किया जा रहा ट्रोल
X

कोलकाता। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती भी सवालों के घेरे में है. ऐसे में सोशल मीडिया पर रिया चक्रवर्ती पर भी खूब निशाना साधा जा रहा है. सोशल मीडिया पर बंगाली महिलाओं को भी ट्रोल किया जा रहा है, जिसको लेकर कोलकाता पुलिस ने केस भी दर्ज किया है.कोलकाता पुलिस ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद सोशल मीडिया पर महिलाओं के खिलाफ साइबर ट्रोलिंग की कई शिकायतों की जांच शुरू की है.

पुलिस ने पश्चिम बंगाल महिला आयोग के जरिए कई शिकायतों के बाद फेसबुक और ट्विटर को लिखकर विशिष्ट मामलों के बारे में जानकारी मांगी है.पश्चिम बंगाल महिला आयोग की अध्यक्षा लीना गांगुली के मुताबिक पिछले एक सप्ताह में 30 से अधिक शिकायतें आईं हैं. जिनमें पीड़ितों ने सोशल मीडिया पर 'बंगाली' महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार और बदनाम करने के प्रयासों की शिकायत की.उन्होंने कहा, 'हम इसे बंगाली महिलाओं के खिलाफ एक मामले के रूप में नहीं लाना चाहते. अपमानजनक टिप्पणी का इस्तेमाल कर महिलाओं को निशाना बनाया जा रहा है.

ऐसे कामों में लिप्त रहने वाले अक्सर सोचते हैं कि वे इससे बच सकते हैं क्योंकि पुलिस इसे गंभीरता से नहीं लेगी.'बता दें कि जब से अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के परिवार ने एक एफआईआर में रिया चक्रवर्ती का नाम लिया है, तब से बंगाली महिलाओं के खिलाफ एक ऑनलाइन आलोचना की शुरुआत हुई है. इस दौरान गोल्डडिगर, काला जादू जैसे कई शब्दों के जरिए बंगाली महिलाओं पर निशाना साधा जा रहा है.

Updated : 6 Aug 2020 2:28 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top