Home > Entertainment > SUSHANT और DISHA सालियान का व्हाटसअप चैट हुआ वायरल

SUSHANT और DISHA सालियान का व्हाटसअप चैट हुआ वायरल

SUSHANT और DISHA सालियान का व्हाटसअप चैट हुआ वायरल
X

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत के हत्या के बाद हर एक कड़ी को जोड़ कर देखा जा रहा है। खासकर सुशांत की मौत के बाद से ही इस तरह की चर्चा हो रही है। सुशांत की आत्महत्या दिशा सालियन की आत्महत्या से जुड़ी हुई है। क्योंकि कुछ लोग कह रहे थे दिशा और सुशांत की बीच कोई बातचीत नहीं हो रही थी, लेकिन अब दिशा और सुशांत के बीच हुए वाट्सप्प चैट सामने आए है जिससे पता चलता है कि सुशांत और दिशा लगातार एक दूसरे के संपर्क मे थे और दिशा सुशांत का पीआर मैनेज कर रही थी, कई प्रोजेक्टस को लेकर दोनों के बीच बातचीत हुई थी। दिशा ने सुशांत के लिए आए बिजनेश को लेकर मैसेज किए थे। इनमें से कुछ के लिए सुशांत ने हामी भरी थी और कुछ ऑफर्स उन्होंने रिजेक्ट कर दिए थे।

सामने आई चैट 2,7,9 और 11 अप्रैल की है जो साबित कर रही है की दोनों अप्रैल से टच में थे। हालांकि दोनो के बीच की चैट काफी प्रोफेशनल लग रही है। इस चैट में दिशा ने सुशांत को एक तेल का एड करने के लिए बताया था, जिसके लिए सुशांत को 60 लाख की बडी रकम मिल रही थी। इतना ही नही दोनों के बीच इस चैट में सिद्धार्थ पिठानी का नाम भी लिया गया है।

अगर दिशा और सुशांत की आत्महत्या के तार एक दूसरे से जुड़े हुए है तो फिर एक बात साफ है कि सुशांत नेपोटीजम का शिकार नहीं हुआ है और ना ही सुशांत डिप्रेशन का शिकार था, ऐसे में कही ना कही इशारा हत्या की तरफ जा रहा है।

Updated : 18 Aug 2020 11:03 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top