मुंबई : बीजेपी नेता किरीट सौमेया आज महाराष्ट्र के वासिम इलाके गए और वहा उन्हें काले झंडे दिखाए और उनके काफिले पर पत्थर और स्याही फके गए, बता दे कि शिवसेना सांसद भावना गवली की बालाजी पार्टिकल बोर्ड फैक्ट्री पर 100 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगा था.
आज किरीट सोमैया यहां निरीक्षण करने आये थे लेकिन भावना गवली के समर्थक किरीट सोमैया को काले झंडे दिखाए और उनके काफिले पर पत्थर और स्याही फेके गए। माहौल को देखते हुए किरीट सोमैया यहां से बिना रुके चले गए...हालांकि पुलिस को स्थिति पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा।
Updated : 20 Aug 2021 7:56 AM GMT
Next Story