Home > न्यूज़ > SSR Case Updates: सैमुअल मिरांडा हिरासत में, एनसीबी रिया के भाई शोविक को ले गई साथ

SSR Case Updates: सैमुअल मिरांडा हिरासत में, एनसीबी रिया के भाई शोविक को ले गई साथ

SSR Case Updates: सैमुअल मिरांडा हिरासत में, एनसीबी रिया के भाई शोविक को ले गई साथ
X

मुंबई। एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने पहली बार रिया चक्रवर्ती और सुशांत के हाउस मैनेजर रहे सैमुअल मिरांडा के घर छापेमारी की। दोनों के घर करीब ढाई घंटे तलाशी ली गई। रिया के घर पर उसके भाई शोविक चक्रवर्ती के ड्रग्स कनेक्शन मामले में सबूत तलाशे गए।

एनसीबी की अलग-अलग टीमें दोनों के घर सुबह 6:30 बजे ही पहुंच गई थीं। एनसीबी तलाशी के बाद सैमुअल मिरांडा को हिरासत में लेकर अपने साथ ले गई। कहां ले गई इसकी जानकारी नहीं दी। उधर, एनसीबी की दूसरी टीम शोविक को भी अपने साथ ऑफिस ले गई। बताया जा रहा है कि जांच एजेंसी ने उसे समन किया था। अब ड्रग्स मामले में सवाल-जवाब किए जाएंगे।

एनसीबी ने ड्रग्स के मामले में जैद विलात्रा,अब्दुल बासित परिहार समेत अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। ऐसा बताया जा रहा है कि इन्होंने रिया, उनके भाई शोविक और मिरांडा से कनेक्शन की बात कबूली है। गुरुवार को शोविक और उसके दोस्त के बीच हुई ड्रग्स चैट सामने आई थी, जिसमें वह ड्रग डीलर के नंबर दे रहा था।
एनसीबी की टीम ने रिया और सैमुअल के घरों पर मोबाइल, हार्ड डिस्क और लैपटॉप की जांच की। रिया की कार की तलाशी भी ली गई। कुछ डिजिटल एविडेंस ही कलेक्ट किए। बताया जा रहा हि कि छापेमारी के बाद रिया के भाई शोविक को भी हिरासत में लिया जा सकता है।

एनसीबी ऑपरेशन सेल के डिप्टी डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा ने कहा, 'ये सब एक प्रोसेस के तहत हो रहा है।' एनसीबी के साउथ-वेस्टर्न रीजन के डिप्टी डीजी एमए जैन ने कहा कि सैमुअल मिरांडा और शोविक चक्रवर्ती के ठिकानों पर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। दोनों को एनडीपीएस एक्ट की धारा 67 के तहत नोटिस जारी किया गया है।

Updated : 4 Sept 2020 1:24 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top