SSR Case शौविक चक्रवर्ती को NCB ने किया गिरफ्तार, रिया पर गिरफ़्तारी की लटकी तलवार!
Team MaxMaharashtra Hindi | 4 Sept 2020 10:23 PM IST
X
X
मुंबई : बॉलीवुड एक्टर Sushant Singh Rajput की आत्महत्या के मामले मे ड्रग्स को लेकर रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के भाई शौविक चक्रवर्ती (Showik Chakraborty) और सुशांत के मैनेजर सैमुअल मिरांडा (Samual Miranda) को NCB ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों को NDPS के सेक्शन 20(b), 28, 29, 27(A) के तहत गिरफ्तार किया है। रिया को भी अब नारकोटिक्स ब्यूरो जांच के लिए बुलाने वाली है क्योंकि रिया के भी शौविक ने एनसीबी के सामने ये कबूल किया है की रिया के लिए ड्रग्स मँगवाता था । अब रिया ड्रग्स लेती थी या वो सुशांत को ड्रग्स देती थी इस बात का खुलासा रिया के कबूलनामे से होगा यही वजह है की अब रिया की गिरफ़्तारी इस मामले मे लगभग तय है क्योंकि शौविक रिया के चैट से ये बात तो साफ हो गई है की रिया ड्रग्स मँगवाती थी।
Updated : 4 Sept 2020 10:23 PM IST
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright Max Maharashtra Hindi. All Rights reserved.
Designed by Hocalwire