Home > Entertainment > क्या अंकिता लोखंडे के 4.5 करोड़ के फ्लैट का EMI भर रहा था सुशांत!

क्या अंकिता लोखंडे के 4.5 करोड़ के फ्लैट का EMI भर रहा था सुशांत!

क्या अंकिता लोखंडे के 4.5 करोड़ के फ्लैट का EMI भर रहा था सुशांत!
X

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले मे ईडी (ED) लगातार सुशांत से जुड़े हर वित्तीय कागजात को खंगालने मे जुड़ी है। ऐसे मे सुशांत सिंह के बैंक ट्रांजेकशन में पाया कि सुशांत मालाड मे अपनी किसी गर्लफ्रेंड के 4.5 करोड़ के मकान के ईएमआई भी भर रहा था,

अब वह गर्लफ्रेंड कौन है इसको लेकर लगातार चारों और चर्चा होने लगी कि शायद यह वही घर है जहा अंकित रहती है और शक की सुई अंकिता लोखंडे पर जाने लगी बस फिर क्या था, अब अंकिता खुलकर सामने आयी है और अंकित लोखंडे ने इन खबरों का खंडन किया और सोशल मीडिया पर अपने फ्लेट की रजिस्ट्री कागज शेयर किये और कहा "यहां मैं सभी अटकलों को रोक रही हूं मैं इससे ज्यादा ट्रांसपेरेंट नहीं हो सकती.

मेरे फ्लैट की रजिस्ट्री और बैंक स्टेटमेंट, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि मेरे फ्लैट की ईएमआई एक जनवरी 2019 से 1 मार्च 2020 तक हर महीने मेरे खाते से कटी है. मुझे कुछ और नहीं कहना है। अंकिता लोखंडे ने रजिस्ट्री के साथ बैंक खाते की डिटेल भी साझा की है. अंकिता के इस पोस्‍ट पर सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने प्रतिक्रिया दी है. उन्‍होंने कमेंट किया,' आप एक स्वतंत्र महिला हैं और मुझे आप पर गर्व है.'

अंकिता का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर लोग जमकर उनके इस पोस्‍ट पर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.रिया चक्रवर्ती ने भी पूछताछ के दौरान इस फ्लैट का जिक्र किया था और उन्होंने बताया था कि सुशांत चाह कर भी अंकिता से ये फ्लैट खाली करने को नहीं कह पा रहे थे जबकि वो इसकी ईएमआई भर रहे थे।

Updated : 15 Aug 2020 1:48 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top