- मध्य रेल के विस्टाडोम कोचों को बहुत अच्छा प्रतिसाद
- अंशुमन झा और सिएरा विंटर्स 29 अक्टूबर 2022 को अमेरिका में शादी के बंधन में बंधेंगे और उसके बाद मार्च 2023 भारतीय शादी समारोह होगा
- अलीबाग समुद्र में फंसी जहाज से 10 लोगों को कोस्टगार्ड ने रेस्क्यू कर बचाया
- पालना हिला! डोर किसके पास? शिवसेना का सामना के जरिए सरकार पर हमला
- यही वजह है कि केंद्र सरकार ने मैदा और रवा के निर्यात पर रोक लगाई
- प्रदेश का मान बढ़ाने वाले पदक वीरों का सरकार करेगी सम्मान
- बिहार में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का कल अपराह्न 2 बजे राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह, बिहार में 'लालटेन' रिटर्न्स
- मुंबई और पालघर में दो बड़े हादसे 5 लोग घायल लेकिन कोई हताहत नहीं
- कैबिनेट में दागी अब्दुल सत्तार और संजय राठौर को मौका लेकिन किसी महिला के लिए जगह नहीं- नाना पटोले
- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिया इस्तीफा, बीजेपी से नाता तोड़!

Spice Jet Flight: दिल्ली से जबलपुर जा रही फ्लाइट की करानी पड़ी इमरजेंस लैंडिंग, प्लेन में अचानका आया धुआं
X
नई दिल्ली: दिल्ली से जबलपुर जा रही फ्लाइट का इमरजेंसी लैंडिग कराना पड़ा। बाताया जाता है कि फ्लाइट करीब 5 हजार फीट की ऊंचाई पर थी और अचानक धुंआ आ गया फ्लाइट में लोगों में घबराहट बन गई तुरंत फ्लाइट कैप्टन ने एटीसी से संपर्क किया और निर्देशानुसार फलाइट को वापस इमरजेंसी लैडिग के तहत लाया गया। फ्लाइंट में बैछे लोगों द्वारा इसके कई वीडियों मोबाइल फोन में लिए गए जो वायरल हो रहा है। फ्लाइट के अंदर से लेकर बाहर रेश्क्यू तक के।
मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली एयरपोर्ट पर विमान की वापस लैंडिग करानी पड़ी विमान दिल्ली से जबलपुर जा रहा था। जिसमें 230 यात्री सवार सभी के सभी सुरक्षित हैं। एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित होने के बाद फायर ब्रिगेड की कई टीमों को तैनात किया गया था। विमान काफी उंचाई पर कोई रिस्क लेना ठीक नहीं था एक ही पर्याय था इमरजेंसी लैडिग डो फ्लाइट के कैप्टन ने अपनी सुजबुझ किया। स्पाइसजेट प्रवक्ता ने कहा है- दिल्ली से जबलपुर जाने वाला एक स्पाइसजेट विमान आज सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर सुरक्षित लैंड कराया गया है। चालक दल ने 5000 फीट से गुजरते हुए केबिन में धुआं देखा था, सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया है।
इससे पहले भी करानी पड़ी थी इमरजेंसी लैंडिग हुई
1) दो सप्ताह पहले भी एक स्पाइसजेट विमान में तकनीकी दिक्कत आ गई थी। जिसके बाद उसकी लैंडिग आईजीआई एयरपोर्ट टर्मिनल-1 पर कराई गई थी। उस वक्त फ्लाइट में तकरीबन 82 लोग सवार थे। जिसको लेकर स्पाइस जेट ने बयान भी जारी किया था।
2) इससे पहले पटना से दिल्ली जा रहे विमान के इंजन में आग लगने की घटना सामने आयी थी, जिसके बाद इमरजेंसी लैंडिग कराई गई थी। इस पर डीजीसीए ने एक बयान जारी करते हुए कहा था कि इंजन में आग पक्षी टकराने के कारण लगी थी।
3) ठीक इसी तरह का मामला पिठले महीने गुवाहाटी से दिल्ली जा रही इंडिगो फ्लाइट के साथ घटीत हुआ था। उस वक्त बताया गया था कि पक्षी इंजन से टकरा गया है, जिसके बाद आनन फानन में प्लेन की लैंडिग करानी पड़ी।