Home > न्यूज़ > Special Report : अमरावती में उमेश कोल्हे हत्याकांड के बाद क्या हो रहा खबर यही है

Special Report : अमरावती में उमेश कोल्हे हत्याकांड के बाद क्या हो रहा खबर यही है

X

अमरावती: उमेश कोल्हे हत्याकांड में पिछले दो दिनों से जांच में जुटी केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने इस मामले को अमरावती पुलिस से अपनी अपने पास ले लिया इस पूरे प्रकरण में फिर से आज एक एफआईआर दर्ज की गई है। इस बात की एनआईए ने पुष्टि की है, सूत्रों के मुताबिक उमेश कोल्हे की हत्या के मामले में UAPA के तहत केस दर्ज किया गया है।



अमरावती में उमेश कोल्हे हत्याकांड के बाद आज परिजनों से मिली स्थानीय सांसद नवनीत राणा

अमरावती सांसद नवनीत राणा से कोल्हे परिवार की आरामदायक यात्रा मृतक उमेश कोल्हे के भाई महेश व से मुलाकात कर पूरे मामले को समझा परिवार वालों को सांत्वना दी। अमरावती पुलिस ने की उमेश कोल्हे की हत्या में देरी सांसद नवनीत राणा का आरोप पुलिस कमिश्नर आरती सिंह से भी पूछताछ होनी चाहिए। अमरावती पुलिस और महाविकास अघाड़ी सरकार ने की केस को दबाने की कोशिश यह पत्रकारों से बातचीत के दौरान सांसद नवनीत राणा ने आरोप लगाया और उमेश कोल्हे हत्याकांड की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में किए जाने की मांग की।





सांसद नवनीत राणा ने कहा कि इसी तरह की धमकी अन्य लोगों को मिल रही है पुलिस क्या कर रही है। प्रशासन की जवाबदेही बनती है कि उनकी रक्षा करें सुरक्षा प्रदान करें अगर इस तरह की कोई और घटना हुई तो हम शांत नहीं रहेगे। कोल्हे हत्याकांड के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। क्या धर्म को आगे बढ़ाना गुनाह है? नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने के कारण उमेश कोल्हे की हत्या कर दिए जाने के पीछे क्या है यह सब जानते है। सांसद नवनीत रणा ने इस पूरे प्रकरण की जांच एनआईए को सौंपे जाने पर गृहमंत्री का आभार भी प्रकट किया।

नवनीत राणा, निर्दलीय सांसद अमरावती






अमरावती घटना महाविकास अघाड़ी का पाप है, सांसद अनिल बोंडे का आरोप

खामगाव: नवनिर्वाचित सांसद अनिल बोंडे ने आरोप लगाया है कि उमेश कोल्हे हत्या प्रकरण पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि अमरावती में एक व्यवसायी अपनी मेडिकल दुकान से बाहर निकलता है और उसका गला काटकर मारा जाता है, यह महाविकास अघाड़ी का पाप है। उन्होंने कहा कि इसको लेकर सत्ता में तब सरकार थी सरकार ने कोई कदम क्यों नहीं उठाया पुलिस ने भी सही से जांच नहीं की।



Updated : 3 July 2022 4:38 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top