सपा ने पीडीए के तहत उतारा विधान परिषद चुनाव में उम्मीदवार
X
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी विधान परिषद के चुनाव के लिए उम्मीदवारो के नाम की घोषणा कर दी है, तीन नामों का ऐलान कर सपा अध्यक्ष अखीलेस यादव ने पीडीए के तहत नामों का ऐलान किया है। सपा ने एमएलसी चुनाव के लिए आलोक शाक्य, किरण पाल कश्यप और बसपा छोड़कर सपा का दामन थामने वाले गुड्डू जमाली को अपना प्रत्याशी बनाया है.
वहीं यूपी में एमएलसी चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने सात उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है. बीजेपी ने एमएलसी चुनाव के लिए पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह को भी टिकट दिया है. इसके अलावा बीजेपी के सहयोगी दल रालोद ने भी एक सीट पर अपने उम्मीदवार के नाम का एलान किया है. बीजेपी ने इस चुनाव के लिए विजय बहादुर पाठक, महेंद्र कुमार सिंह, अशोक कटारिया, मोहित बेनीवाल, धर्मेंद्र सिंह, रामतीरथ सिंघल, संतोष सिंह को प्रत्याशी बनाया है.
उत्तर प्रदेश में हो रहे एमएलसी चुनाव में 13 सदस्यों की सीट 5 मई को खाली हो रहा है.