Home > न्यूज़ > साहुकार के कर्ज से परेशान होकर पत्नी, बच्चो समेत व्यापारी की आत्महत्या के मामले में शिवसेना नगरसेवक गिरफ्तार

साहुकार के कर्ज से परेशान होकर पत्नी, बच्चो समेत व्यापारी की आत्महत्या के मामले में शिवसेना नगरसेवक गिरफ्तार

साहुकार के कर्ज से परेशान होकर पत्नी, बच्चो समेत व्यापारी की आत्महत्या के मामले में शिवसेना नगरसेवक गिरफ्तार
X

सोलापुर : 13 जुलाई को एक ही परिवार के चार लोगों की मौत ने सोलापुर में खलबली मचा दी थी सोलापुर के एक व्यापारी ने अपने दो बच्चो पत्नी समेत आत्महत्या कर ली थी अब इस मामले में पुलिस ने शिवसेना के वर्तमान नगरसेवक को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार किए गए नगरसेवक का नाम लक्ष्मण यल्लपा जाधव है आरोपी नगरसेवक को सोलापुर क्राइम ब्रांच ने उसके एक साथी के साथ कर्नाटक से गिरफ्तार किया है इस मामले में अभी तक 6 लोगो को गिरफ्तार किया जा चुका है । मृतक अमोल जगताप सोलापुर में हॉटेल गैलेक्सी ऑर्केस्ट्रा चलाता था अमोल ने लक्ष्मण जगताप के अलावा और भी तीन लोगों से ब्याज पर पैसे लिए थे , बिना लाइसेंस साहुकारी करने वालो से अमोल ने ब्याज पर पैसे लिए थे और आरोपी अमोल को पैसो वापस देने के लिए दबाव बना रहे थे इसी दबाव के चलते अमोल ने परिवार समेत आत्महत्या की जो कि पुलिस की जाँच में भी सम्पन्न हो गया है । अमोल ने 13 जुलाई को आत्महत्या करने से पहले अपने भाई को फोन कर बताया था कि उसने अपने बीवी और दोनों बच्चो की हत्या कर दी है, अमोल के भाई राहुल ने ये सारी जानकारी पुलिस को दी । होटल के बिज़नेस के लिए अमोल और उसके भाई ने आरोपियों से ब्याज पर पैसे लिए थे औऱ आरोपीयो ने साहुकार का लाइसेंस ना होते हुए भी ब्याज से अमोल को पैसे दिये और वापस लेंने के लिए गाली गलौच, धमकी देनी शुरू कर दी जिसके चलते अमोल डिप्रेशन में चला गया और बीवी दो बच्चो को मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने 6 लोगो को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जाँच में जुट गई है ।

Updated : 22 July 2020 8:27 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top