Home > न्यूज़ > सोनू सूद ने अब कहा, खेत को ट्रैक्टर जोतेंगे, बेटियों को पढ़ने दें

सोनू सूद ने अब कहा, खेत को ट्रैक्टर जोतेंगे, बेटियों को पढ़ने दें

सोनू सूद ने अब कहा, खेत को ट्रैक्टर जोतेंगे, बेटियों को पढ़ने दें
X

आंध प्रदेश। फिल्मों का खूंखार विलेन असल जिंदगी में एक हीरो निकला जिसने ना जाने कितने लोगों की मदद की है। सोनू सूद देश के कोने-कोने में फेमश हो चुके हैं। अब सोनू सूद देश के अन्नदाता किसानों की मदद करने को आगे आए हैं. सोशल मीडिया पर गरीब किसान परिवार का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो आंध प्रदेश चित्तूर का बताया जा रहा है। वीडियो में एक मजबूर किसान अपनी दो बेटियों से ही खेत जुतवा रहा है। उसके पास इतने पैसे ही नहीं है कि वो बैल किराए पर ले सके. वीडियो में लड़कियां जिस मेहनत से खेत को जोत रही हैं, वो देख सभी का दिल पिघल गया है.

https://youtu.be/8znR29OxaWM

सोनू सूद ने आगे आकर इस परिवार की मदद करने का ऐलान कर दिया है। सोनू सूद ने ट्वीट कर घोषणा की, कि इस खेत को अब ट्रैक्टर जोतेंगे. किसान हमारे देश का गौरव है. इन बच्चियों को पढ़ने दें. अब सोनू सूद की ये दरियादिली देख हर कोई हैरान है अब तो सवाल उठने लगे हैं कि सोनू सूद और कितने जनों की मदद करेंगे. वे मजदूर, छात्रों से लेकर किसानों तक सभी की मदद को आगे आ रहे हैं. हाल ही में उन्होंने दशरथ मांझी के परिवार को भी आर्थिक सहायता देने की बात कही है. ऐसे में फैन्स भी नहीं समझ पा रहे हैं कि वे किन शब्दों में सोनू सूद की तारीफ करें. कोई उन्हें मसीहा बता रहा है तो कोई भगवान का फरिश्ता. इसके अलावा सोनू सूद विदेश में फंसे हजारों छात्रों की भी वतन वापसी करवा रहे हैं।

अब आपके घर की छत से नहीं टपकेगा पानी
वहीं दूसरी ओर मुंबई मालाड आंबेडकर नगर की एक छोटी सी बच्ची का विडियो देखकर असल जिंदगी में सबके हिरो बने सोनू सूद ने बच्ची से कहा, अब आपके घर की छत से कभी पानी नहीं आएगा। इस तरह सोनू सूद लाचार लोगों की मदद कर रहे हैं।

https://youtu.be/g7qmxG1alZY

Updated : 26 July 2020 12:29 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top