Home > Entertainment > कल इन छोटे बच्चों के सिर पर छत ज़रूर होगी -सोनू सूद

कल इन छोटे बच्चों के सिर पर छत ज़रूर होगी -सोनू सूद

कल इन छोटे बच्चों के सिर पर छत  ज़रूर होगी  -सोनू सूद
X

मुंबई: फिल्म अभिनेता सोनू सूद के ने फिर एक बार ये दिखा दिया की जो कोई नहीं कर सकता वो काम वो कर सकते है । सोनू सूद अपने ट्विटर पर कितने एक्टिव रहते है सभी को पता है लगता है सोनू हमेशा बस इसी इंतजार मे रहते है की कोई उनसे मदद माँगे तो वो उनको निराश ना करे यही वजह है की मदद मांगने वालों का तांता लगा रहता है, मजदूरों की मड़ाड़ के अलावा सोनू जरूरतमंदों की मदद भी कर रहे है ऐसे ही एक ट्विटर यूजर ने सोनू सूद को एक फोटो ट्वीट कर लिखा की एक महिला फूटपाथ पर अपने दो भूखे बच्चों के साथ सो रही है और वो पटना की रहने वाली है जिसे सरकार से मदद की कोई उम्मीद नहीं है इस महिला के पट्टी की मौत हो गई है और महिला को घरमालिक ने घर से निकाल दिया है यह महिला पटना की रहने वाली है। बस फिर क्या था सोनू सूद ने तुरंत जवाब दिया और लिखा कि कल रात तक इन बच्चों के सिर पर छत होगी ।

Updated : 20 July 2020 10:06 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top