Home > Entertainment > सोनू सूद ने फिर दिखाई दरियादिली

सोनू सूद ने फिर दिखाई दरियादिली

सोनू सूद ने फिर दिखाई दरियादिली
X


मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद पिछले कुछ महीनों से लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने का काम कर रहे हैं। उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ती ही जा रही है। सोशल मीडिया पर फैन्स उनके काम की तारीफ करते थकते नहीं हैं। कोई फैन गाना गाकर तो कोई उनकी फोटो को भगवान की तरह पूज रहा है। इस महामारी से मजबूर परिस्थितियों से गुजर रहा हिमाचल प्रदेश का एक किसान ने अपनी गाय 6000 में इसलिए बेच दी कि उसके पास पैसे नहीं थे। उसने अपने दो बच्चों के लिए मोबाइल फोन खरीदने के लिए यह हताश भरा कदम उठाया, ताकि वे ऑनलाइन कक्षाओं में भाग ले सकें । फिर क्या था हम सबके दिलों पर राज करने वाले सोनू सूद को जैसे ही पता चला, उन्होंने उस परिवार की मदद करने दौड़ पड़े। सोनू सूद ने गाय वापस दिलाने का वादा किया है। उनकी इस दरियादिली से पूरे देश में सोनू सूद की तारीफें हो रही हैं।

Updated : 23 July 2020 3:49 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top