सोनू देगा नौकरी! प्रवासी मजदूरों को नौकरी देने वाले सोनू के ट्ववीट से फिर मचा हड़कंप !
X
बॉलिवुड में विलेन की भूमिका निभाने वाले सोनू सूद इन दिनों रियल हीरो उभरकर सामने आये है सोनू ने लॉकडाउन के इस पीरियड में प्रवासी मजदूरों को गाँव भेजने का जिस तरह से काम किया है उसकी जितनी सराहना की जाए कम है बल्कि सोनू अभी तक मुंबई ही नहीं देश के किसी भी कोने में फंसे हुए मजदूर हो या छात्र को उसे उसके घर भेजने का काम कर रहे है.इसी बीच सोनू के एक और ट्वीट ने फिर से तहलका मचा दिया है सोनू सूद ने लिखा है 'अब है रोजगार की बारी' यानी सोनू सूद अब प्रवासी मजदूरों को रोजगार देंगे बस फिर क्या था सोनू के ट्वीटर पर अब नौकरी मांगने वाले के कमेंट आने शुरू हो गए है वैसे तो सोनू सूद सोशल मीडिया और खासकर ट्विटर पर प्रवासी मजदूरों से खास मजाकिया अंदाज में संपर्क कर उन्हें मदद पहुंचाने के लिए खासे लोकप्रिय है.
सोनू सूद ने प्रवासी मजदूरों को देशभर में विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसरों का पता लगाने में मदद करने के लिए 'प्रवासी रोजगार ऐप' शुरू किया है. इस मोबाइल ऐप की मदद से नौकरी ढूंढ़ने से जुड़ी जरूरी जानकारी आसानी से मिल सकेगी। सोनू के इस कदम को लेकर कई लोगो ने तो अब ये कहना शुरू कर सोनू को पद्मभूषण दे देना चाहिए