Home > न्यूज़ > सोनिया गांधी ने विपक्षी दलों के साथ की बैठक, ममता को नहीं दिया न्योता

सोनिया गांधी ने विपक्षी दलों के साथ की बैठक, ममता को नहीं दिया न्योता

सोनिया गांधी ने विपक्षी दलों के साथ की बैठक, ममता को नहीं दिया न्योता
X

मंगलवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक बैठक बुलाई। इस बैठक में राकांपा, DMK, शिवसेना और अन्य दलों के नेताओं को बुलाया गया। बैठक का मुद्दा था राज्यसभा के 12 सासंदो का निलंबन। लेकिन सोनिया ने ममता बनर्जी की पार्टी को न्योता नहीं दिया।

दरअसल बीते समय में ममता ने कांग्रेस को लेकर कई बयान दिए है जो कांग्रेस के पक्ष में नही थे। ममता ने पहले कहा है कि अब युपीए जैसा कुछ नही है।

इसके साथ ही ममता राहुल के विदेश जाने पर कई बार हमलावर रही हैं। गोवा चुनाव प्रचार के दौरान ममता ने कांग्रेस को साधते हुए कहा, "कांग्रेस का बर्ताव सुस्त जमींदार जैसा, चाहे तो हो जाए हमारे गठबंधन में शामिल"

जानकारी के अनुसार बैठक में शरद पवार, संजय राउत, सीताराम येचुरी, फारुक अब्दुल्ला भी शामिल हुए। बैठक में तय हुआ कि कि एनसीपी नेता शरद पवार राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू से इस मामले में बात करेंगे और कोई रास्ता निकालने की अपील करेंगे।

Updated : 14 Dec 2021 8:28 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top