मां के इलाज के खातिर बेटा बना आलू लुटेरा
X
एटा। उत्तर प्रदेश के एटा में आलू ट्रक लूट का पुलिस ने खुलासा किया है. मां की बीमारी के लिए बेटा लुटेरा बन गया और अपने 9 साथियों के संग मिलकर आलू ट्रक लूट की घटना को अंजाम दे दिया. एटा जनपद के पिलुआ थाना पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान आरोपी बेटे और उसके 5 अन्य साथियों को गिरफ्तार किया है, जबकि अभी 4 साथी फरार हैं.
फरार आरोपियों पर एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने 25-25 हजार का इनाम घोषित कर दिया है 22 सितंबर को आलू से भरा ट्रक अलीगढ़ से कानपुर जा रहा था. इसी दौरान टीयूवी कार सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर ओवरटेक कर ट्रक को रुकवा लिया और ड्राइवर और कंडक्टर को बांधकर जंगल में फेंक दिया. इसके बाद ये लोग ट्रक लेकर फरार हो गए.
मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने ड्राइवर, कंडक्टर को मुक्त किया, जिसके बाद दोनों ने थाने में जाकर अपनी शिकायत की तो पुलिस हरकत में आ गई. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी शुरू कर दी.पूरी घटना थाना पिलुआ क्षेत्र की है. पता चला कि ट्रक में 645 बोरे भरे थे, जिसकी अनुमानित कीमत 50 लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने पूरा माल रिकवर कर आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया है. पुलिस ने मामले में कासगंज निवासी अरविंद सोलंकी को भी गिरफ्तार किया. पूछताछ में उसने बताया कि वह मां की बीमारी से परेशान था, इसीलिए उसने साथियों के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया।