Home > न्यूज़ > अमेठी में कांग्रेस कार्यालय पर कुछ लोगो ने किया हमला, लगा भाजपा पर आरोप

अमेठी में कांग्रेस कार्यालय पर कुछ लोगो ने किया हमला, लगा भाजपा पर आरोप

उत्तर प्रदेश के अमेठी में कांग्रेस कार्यालय के बारह खडे वाहनों पर देर रात कुछ लोगों ने हमला कर दिया। इस हमले में वाहनों में तोडफोड कि गई। अमेठी के गौरीचक थाना क्षेत्र में स्थित कांग्रेस के केंद्रीय कार्यालय के बाहर हुई तोड़फोड़ की इस घटना के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने बताया है, कि हमलावर शराब के नशे में थे। इस पूरे मामले की पुलिस में शिकायत की गई है।

इस हमले के बाद कांग्रेस पार्टी के स्थानिय नेताओं ने भाजपा का हाथ होने का आरोप लगाया है। अमेठी में कांग्रेस कार्यालय पर हमले के बाद कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि यूपी के अमेठी में स्मृति ईरानी और बीजेपी के कार्यकर्ता बुरी तरह डरे हुए हैं। सामने दिख रही हार से बौखलाए बीजेपी के गुंडे लाठी-डंडों से लैस होकर अमेठी में कांग्रेस कार्यालय के बाहर पहुंचे और वहां खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की। हालांकी पुलिस ने इस हमले को लेकर अज्ञात लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

कांग्रेस ने एक्स के जरिए भाजपा पर आरोप लगाया है, कि इस पूरी घटना के दौरान पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बनकर खड़ा रहा। ये घटना गवाह है कि अमेठी में बीजेपी बुरी तरह हारने वाली है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि पार्टी ने जब से राहुल गांधी का नाम रायबरैली से फायनल हुआ है, और अमेठी से किसोरी लाल शर्मा के नाम पर मोहर लगी है तब से भाजपा बोखलाई हुई है।

Updated : 6 May 2024 2:40 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top