" मेरी वेशभूषा और तिलक से कुछ लोगो को चीड़ है” CWC मे जगह न मिलने पर भड़क उठे प्रमोद आचार्य
कमिटी में जगह मिली है वो धन्यवाद कर रहे है, तो जगह न मिलने से कुछ लोग नाराज है | इन नाराज नेताओं मे कांग्रेस नेता प्रमोद आचार्य भी शामिल है | आचार्य को CWC (Congress Working Committee) में जगह नहीं मिली है |
XAcharya Pramod Krishnam
2024 के लोकसभा चुनाव के जंग मे काग्रेंस पार्टी के नेता मल्लिकार्जन खड़गे ने नई टीम बनाई है | ऐसे मे जिनको इस कमिटी में जगह मिली है वो धन्यवाद कर रहे है, तो जगह न मिलने से कुछ लोग नाराज है | इन नाराज नेताओं मे कांग्रेस नेता प्रमोद आचार्य भी शामिल है | आचार्य को CWC (Congress Working Committee) में जगह नहीं मिली है |
CWC में जगह न मिलने पर प्रमोद आचार्य ने अपनी नाराजगी को सार्वजनिक कर दिया है | राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भ्रष्टाचार और बलात्कार के आरोप करते हुए आचार्य ने अपनी नाराजगी का रूख साफ कर दिया है | उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है कि, " भ्रष्टाचार, बलात्कार 'लूट खसोट' और नासिर-जुनैद की हत्या 'लाल डायरी' और गमन "| प्रमोद आचार्य ने अपने ही पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा है कि, "कांग्रेस के बड़े नेताओ को मेरी वेशभूषा और तिलक से चिड़ है | कांग्रेस के नेताओ को हिंदू नाम से, भगवा रंग से और वंदे मातरम से नफरत है | भारत तेरे टुकड़े होंगे के लोग कांग्रेस के बड़े पदो पर है |" इससे पहले भी प्रमोद आचार्य ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर श्रद्धा मर्डर केस को लेकर कहा था, कि श्रद्धा मर्डर केस को सामान्य बताने वाला अशोक गहलोत का बयान बेहद अफसोस जनक है | उनका बयान अपराघियों के हौसले बढ़ाने वाला है |